इस हफ्ते 30 शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड, ऐसे तय होगा किसे पैसा मिलेगा किसे नहीं
30 Stocks To Turn Ex-Dividend: वे सभी शेयरधारक जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के आखिर तक कंपनी की लिस्ट में दिखाई देंगे, वे सभी डिविडेंड प्राप्त करने के पात्र होंगे। यहां जानिए उन 30 कंपनियों के नाम, जिनकी एक्स-डिविडेंड डेट इस हफ्ते है।

30 शेयरों की एक्स-डिविडेंड डेट इस हफ्ते है
- 30 कंपनियां देगी डिविडेंड
- इस हफ्ते है एक्स-डिविडेंड डेट
- बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व लिस्ट में शामिल
30 Stocks To Turn
संबंधित खबरें
किसे मिलेगा डिविडेंड
वे सभी शेयरधारक जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के आखिर तक कंपनी की लिस्ट में दिखाई देंगे, वे सभी डिविडेंड प्राप्त करने के पात्र होंगे। आगे जानिए उन 30 कंपनियों के नाम, जिनकी एक्स-डिविडेंड डेट इस हफ्ते है।
26 जून के लिए
1. टापरिया टूल्स लिमिटेड
2. टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड
27 जून के लिए
3. अनंत राज लिमिटेड लिमिटेड
4. बॉम्बे ऑक्सीजन इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड
5. सागरसॉफ्ट (इंडिया) लिमिटेड
6. सुप्रीम पेट्रोकेम लिमिटेड
7. सिलिकॉन रेंटल सॉल्यूशंस लिमिटेड
8. थंगमायिल ज्वेलरी लिमिटेड
9. वेलस्पन इंडिया लिमिटेड
29 जून के लिए
10. एसकेएफ इंडिया लिमिटेड
30 जून के लिए
11. एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड
12. एलुफ्लोराइड लिमिटेड
13. बजाज ऑटो
14. बजाज फिनसर्व लिमिटेड
15. बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड
16. बजाज फाइनेंस
17. बैंक ऑफ बड़ौदा
18. कैन फिन होम्स लिमिटेड
19. एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड
20. ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा
21. ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज
22. हाईटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड
23. क्वांटम पेपर्स लिमिटेड
24. महाराष्ट्र स्कूटर्स
25. नीलकमल लिमिटेड
26. निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी
27. सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स
28. सिंजीन इंटरनेशनल लिमिटेड
29. वैभव ग्लोबल लिमिटेड
30. वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों की एक्स-डिविडेंड डेट की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Gold-Silver Price Today 14 May 2025: सोना फिर लुढ़का, चांदी की चमक भी हुई कम, जानें अपने शहर के रेट

Stock Market Closing: शेयर बाजार में आई और मजबूती, डिफेंस शेयरों में खरीदारी का सिलसिला रहा जारी, मिडकैप-स्मॉलकैप भी चमके

Edible Oil Import: रिफाइंड और पाम ऑयल के आयात में गिरावट से घटा वनस्पति तेल का इम्पोर्ट, अप्रैल में रह गया 8.91 लाख टन

WPI Inflation: महंगाई पर मिली डबल खुशखबरी, खुदरा के बाद थोक महंगाई भी घटी, 13 महीनों में रही सबसे कम

US-China Deal: चीन से ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले अमेरिकियों को राहत, पैकेज पर खरीदारी में मिलेगी छूट, टैरिफ में कटौती का असर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited