होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

इस हफ्ते 30 शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड, ऐसे तय होगा किसे पैसा मिलेगा किसे नहीं

30 Stocks To Turn Ex-Dividend: वे सभी शेयरधारक जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के आखिर तक कंपनी की लिस्ट में दिखाई देंगे, वे सभी डिविडेंड प्राप्त करने के पात्र होंगे। यहां जानिए उन 30 कंपनियों के नाम, जिनकी एक्स-डिविडेंड डेट इस हफ्ते है।

30 Stocks To Turn Ex-Dividend30 Stocks To Turn Ex-Dividend30 Stocks To Turn Ex-Dividend

30 शेयरों की एक्स-डिविडेंड डेट इस हफ्ते है

मुख्य बातें
  • 30 कंपनियां देगी डिविडेंड
  • इस हफ्ते है एक्स-डिविडेंड डेट
  • बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व लिस्ट में शामिल

30 Stocks To Turn Ex-Dividend: अकसर कंपनियां शेयरों पर डिविडेंड देती हैं। डिविडेंड देने की प्रोसेस थोड़ी लंबी होती है, जिनमें एक्स-डिविडेंड डेट बहुत अहम है। एक्स-डिविडेंड डेट वह होती है जब किसी कंपनी के इक्विटी शेयरों की कीमत डिविडेंड पेमेंट के लिए एडजस्ट की जाती है। यह रिकॉर्ड डेट से एक या दो वर्किंग डेज पहले होती है। इस कारोबारी हफ्ते में 30 कंपनियों की एक्स-डिविडेंड डेट है। इनमें टाटा कम्युनिकेशंस, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

किसे मिलेगा डिविडेंड

वे सभी शेयरधारक जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के आखिर तक कंपनी की लिस्ट में दिखाई देंगे, वे सभी डिविडेंड प्राप्त करने के पात्र होंगे। आगे जानिए उन 30 कंपनियों के नाम, जिनकी एक्स-डिविडेंड डेट इस हफ्ते है।

संबंधित खबरें
End Of Feed