इस हफ्ते 30 शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड, ऐसे तय होगा किसे पैसा मिलेगा किसे नहीं
30 Stocks To Turn Ex-Dividend: वे सभी शेयरधारक जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के आखिर तक कंपनी की लिस्ट में दिखाई देंगे, वे सभी डिविडेंड प्राप्त करने के पात्र होंगे। यहां जानिए उन 30 कंपनियों के नाम, जिनकी एक्स-डिविडेंड डेट इस हफ्ते है।



30 शेयरों की एक्स-डिविडेंड डेट इस हफ्ते है
- 30 कंपनियां देगी डिविडेंड
- इस हफ्ते है एक्स-डिविडेंड डेट
- बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व लिस्ट में शामिल
30 Stocks To Turn Ex-Dividend: अकसर कंपनियां शेयरों पर डिविडेंड देती हैं। डिविडेंड देने की प्रोसेस थोड़ी लंबी होती है, जिनमें एक्स-डिविडेंड डेट बहुत अहम है। एक्स-डिविडेंड डेट वह होती है जब किसी कंपनी के इक्विटी शेयरों की कीमत डिविडेंड पेमेंट के लिए एडजस्ट की जाती है। यह रिकॉर्ड डेट से एक या दो वर्किंग डेज पहले होती है। इस कारोबारी हफ्ते में 30 कंपनियों की एक्स-डिविडेंड डेट है। इनमें टाटा कम्युनिकेशंस, बजाज ऑटो, बजाज फिनसर्व, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।
किसे मिलेगा डिविडेंड
वे सभी शेयरधारक जिनके नाम रिकॉर्ड डेट के आखिर तक कंपनी की लिस्ट में दिखाई देंगे, वे सभी डिविडेंड प्राप्त करने के पात्र होंगे। आगे जानिए उन 30 कंपनियों के नाम, जिनकी एक्स-डिविडेंड डेट इस हफ्ते है।
26 जून के लिए
1. टापरिया टूल्स लिमिटेड
2. टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड
27 जून के लिए
3. अनंत राज लिमिटेड लिमिटेड
4. बॉम्बे ऑक्सीजन इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड
5. सागरसॉफ्ट (इंडिया) लिमिटेड
6. सुप्रीम पेट्रोकेम लिमिटेड
7. सिलिकॉन रेंटल सॉल्यूशंस लिमिटेड
8. थंगमायिल ज्वेलरी लिमिटेड
9. वेलस्पन इंडिया लिमिटेड
29 जून के लिए
10. एसकेएफ इंडिया लिमिटेड
30 जून के लिए
11. एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड
12. एलुफ्लोराइड लिमिटेड
13. बजाज ऑटो
14. बजाज फिनसर्व लिमिटेड
15. बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड
16. बजाज फाइनेंस
17. बैंक ऑफ बड़ौदा
18. कैन फिन होम्स लिमिटेड
19. एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड
20. ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा
21. ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज
22. हाईटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड
23. क्वांटम पेपर्स लिमिटेड
24. महाराष्ट्र स्कूटर्स
25. नीलकमल लिमिटेड
26. निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी
27. सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स
28. सिंजीन इंटरनेशनल लिमिटेड
29. वैभव ग्लोबल लिमिटेड
30. वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों की एक्स-डिविडेंड डेट की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
Gold-Silver Price Today 16 May 2025: इतना चढ़ने के बाद घटा सोने का भाव, चांदी का बढ़ा, जानें अपने शहर के रेट
Penny stock below Rs 1: 1 रुपये से कम के इस Penny Stock ने मंजूर किए 145 करोड़ रु के NCDs अलॉटमेंट
ET NOW स्वदेश के ‘Gems of Maharashtra’ कार्यक्रम में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने प्रगतिशील राज्य के भविष्य की रूपरेखा पेश की
तुर्किए को PAK का साथ देना पड़ा भारी, BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष का बयान..'तुर्किए का करना चाहिए बायकॉट'
50 करोड़ रु जुटाएगी LIC सपोर्टेड ये NBFC कंपनी, NCD इश्यू को मिली मंजूरी
Doha Diamond League: 3000 मीटर स्टीपलचेस में भारत की पारुल चौधरी ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड
Delhi: कचरा मुक्त घोषित हो गए दिल्ली के ये पांच मार्केट, जो फेंका कूड़ा तो कटेगा चालान
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने की समीक्षा
IPS अधिकारी आरती सिंह बनीं मुंबई की पहली संयुक्त पुलिस आयुक्त खुफिया
दो साल लगेंगे, संभावित टेस्ट कप्तान पर सुनील गावस्कर की तीखी टिप्पणी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited