Demat Accounts: शेयर बाजार में बढ़ी भारतीयों की रुचि, अक्टूबर में खुले 35 लाख नए डीमैट खाते, कुल संख्या पहुंची 17.9 करोड़
Demat accounts: अक्टूबर में ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जोरोधा के ग्राहकों की संख्या मासिक आधार पर 1.2 प्रतिशत की बढ़कर 81 लाख हो गई है, जबकि बाजार हिस्सेदारी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.5 प्रतिशत रही।

35 लाख नए डीमैट खाते खोले गए
- शेयर बाजार में बढ़ रही भारतीयों की रुचि
- अक्टूबर में 35 लाख नए डीमैट खाते खुले
- कुल डीमैट खातों की संख्या पहुंची 17.9 करोड़
Demat Accounts: भारत में शेयर बाजार का चलन बढ़ने के कारण डीमैट खातों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सोमवार को जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में डीमैट खातों की संख्या बढ़कर 17.9 करोड़ हो गई है, जो कि सितंबर में 17.5 करोड़ थी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज की रिपोर्ट में कहा गया कि अक्टूबर में 35 लाख नए डीमैट खाते खुले हैं। चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से अब तक हर महीने औसत 39 लाख डीमैट खाते खुले हैं। बीते चार महीने में यह पहला मौका है, जब किसी नए डीमैट खातों की संख्या 40 लाख से कम रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सक्रिय ग्राहकों की संख्या मासिक आधार पर 2.4 प्रतिशत बढ़कर 4.89 करोड़ हो गई है।
ये भी पढ़ें -
जब अनिल अंबानी थे दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स, तब कितनी थी उनकी दौलत, एक समय थे 'कंगाल'
एनएसडीएल का मार्केट शेयर घटा
रिपोर्ट के मुताबिक, सीडीएसएल का मार्केट शेयर कुल डीमैट के खातों के साथ नए डीमैट खातों में भी अक्टूबर में बढ़ा है। इस दौरान सालाना आधार पर एनएसडीएल का मार्केट शेयर कुल डीमैट अकाउंट और नए डीमैट खातों में 0.40 प्रतिशत और 0.21 प्रतिशत कम हुआ है।
टॉप पांच डिस्काउंट ब्रोकरों की कुल एनएसई सक्रिय ग्राहकों में हिस्सेदारी 64.5 प्रतिशत है, जो अक्टूबर 2023 में 61.4 प्रतिशत थी।
ग्रो पर ग्राहकों की संख्या बढ़ी
अक्टूबर में ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जोरोधा के ग्राहकों की संख्या मासिक आधार पर 1.2 प्रतिशत की बढ़कर 81 लाख हो गई है, जबकि बाजार हिस्सेदारी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.5 प्रतिशत रही। ग्रो पर ग्राहकों की संख्या मासिक आधार पर 2.8 प्रतिशत बढ़कर 1.26 करोड़ हो गई है। वहीं, इस दौरान बाजार हिस्सेदारी 0.20 प्रतिशत बढ़कर 25.8 प्रतिशत हो गई है।
एंजेल वन और अपस्टॉक्स
एंजेल वन के ग्राहकों की संख्या मासिक आधार पर 2.4 प्रतिशत बढ़कर 75 लाख हो गई है। मार्केट शेयर 15.4 प्रतिशत रहा है। अपस्टॉक्स के ग्राहकों की संख्या मासिक आधार पर 1.4 प्रतिशत बढ़कर 29 लाख हो गई है। मार्केट शेयर 0.05 प्रतिशत गिरकर 5.8 प्रतिशत हो गया है।
बाकी ब्रोकर्स की स्थिति
पारंपरिक ब्रोकर्स जैसे आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के ग्राहकों की संख्या में मासिक आधार पर 0.70 प्रतिशत बढ़कर 19 लाख हो गई है। इसका मार्केट शेयर 4 प्रतिशत था। कोटक सिक्योरिटीज के ग्राहकों की संख्या में मासिक आधार पर 2.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। यह 15 लाख हो गई है और ब्रोकरेज हाउस का मार्केट शेयर 3 प्रतिशत रहा है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के ग्राहकों की संख्या में मासिक आधार पर 3.2 प्रतिशत बढ़कर 13 लाख हो गई है और इसका मार्केटशेयर 2.7 प्रतिशत रहा है। (इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

PLI Scheme: अब दवा कंपनियों को मिलेगा PLI Scheme का फायदा, सरकार ने आवेदन करने के लिए आमंत्रित

FII Investment: बीते हफ्ते FII का बदला मिजाज, निकाल लिए 11591 करोड़ रु, मई में अब तक रहे हैं नेट बायर्स

सरकार की तिजोरी में आया बंपर पैसा! जानिए RBI ने क्यों दिए 2.7 लाख करोड़ रुपये

एयरटेल का बड़ा कदम: टेलीकॉम धोखाधड़ी रोकने को जियो और वीआईएल से साझेदारी की पहल

Step-Up SIP Benefits: क्या होती है Step-Up SIP, म्यूचुअल फंड का बढ़ा देती है रिटर्न, जान लीजिए डिटेल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited