Q2 Financial Results: इंफोसिस, विप्रो, नेस्ले और एक्सिस बैंक समेत 38 कंपनियां जारी करेंगी नतीजे, शेयर पर रखें नजर

Infosys-Wipro Results: इंफोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजे बेहतर रह सकते हैं। उम्मीद है कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस को बड़ी डील में तेजी और फाइनेंशियल सेक्टर में मांग में लगातार सुधार के कारण ये संभव है।

आज के तिमाही नतीजे

मुख्य बातें
  • कंपनियां जारी कर रहीं नतीजे
  • आज 38 कंपनियां करेंगी जारी
  • इंफोसिस-विप्रो शामिल

Infosys-Wipro Results: एक के बाद कंपनियां सितंबर तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश कर रही हैं। आज इसी कड़ी में 38 कंपनियाँ जुलाई-सितंबर 2024 की तिमाही के लिए अपने फाइनेंशियल रिजल्ट पेश करेंगी। इनमें इन्फोसिस, विप्रो, नेस्ले और एक्सिस बैंक सहित 4 निफ्टी 50 की कंपनियाँ हैं जो आज 17 अक्टूबर को अपने नतीजे घोषित करेंगी। इनके अलावा हैवेल्स, पॉलीकैब, एलटीआईमाइंडट्री, हर्षिल एग्रोटेक, आईजीसी इंडस्ट्रीज, इंडियन ओवरसीज बैंक, जिंदल स्टेनलेस, धनलक्ष्मी बैंक सहित कई कंपनियाँ अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी। नतीजों के ऐलान के बीच इन कंपनियों के शेयर पर नजर रखें।

ये भी पढ़ें -

इंफोसिस से क्या है उम्मीद

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार इंफोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजे बेहतर रह सकते हैं। उम्मीद है कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस को बड़ी डील में तेजी और फाइनेंशियल सेक्टर में मांग में लगातार सुधार के कारण ये संभव है।

End Of Feed