होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ex-Date This Week: इस हफ्ते 38 शेयरों की एक्स-डेट, मिलेगा डिविडेंड और होगा शेयरों का स्टॉक स्प्लिट

Ex-Date This Week: निवेशकों को एक्स-डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट पर नज़र रखनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे इन डिविडेंड के लिए एलिजिबल रहें।

Ex-Date This WeekEx-Date This WeekEx-Date This Week

इस हफ्ते एक्स-डेट

मुख्य बातें
  • इस हफ्ते 38 शेयरों की एक्स-डेट
  • देंगी डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट
  • कई कंपनियां देंगी इंटरिम डिविडेंड

Ex-Date This Week: इस सप्ताह कुल 38 स्टॉक्स की एक्स-डेट है। इनमें से अधिकतर डिविडेंड देंगे। ये कंपनियां शेयरहोल्डर्स को इंटरिम और स्पेशल डिविडेंड देंगी। लिस्ट में अशोक लीलैंड, एमआरएफ, कोचीन शिपयार्ड, एशियन पेंट्स लिमिटेड और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड शामिल हैं। निवेशकों को एक्स-डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट पर नज़र रखनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे इन डिविडेंड के लिए एलिजिबल रहें।

ये भी पढ़ें -

18 नवंबर 2024

  • सीएफएफ फ्लूइड कंट्रोल : कंपनी 0.5 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।
  • इमामी : कंपनी 4 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।
  • मणप्पुरम फाइनेंस : कंपनी 1 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।
  • सुंदरम फास्टनर्स : कंपनी 3 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देगी।
End Of Feed