अगले हफ्ते खुलने जा रहे 4 IPO, जानें प्राइस बैंड और GMP समेत जरूरी डिटेल
Upcoming IPO For Next Week: शूरा डिजाइंस का आईपीओ 17 अगस्त 2023 को खुलकर 21 अगस्त 2023 को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों के लिए 48 रु का रेट रखा गया है। इसके आईपीओ का साइज 2.03 करोड़ रु है।
अगले हफ्ते खुलने जा रहे 4 IPO
- अगले हफ्ते खुलेंगे 4 आईपीओ
- एक आईपीओ 17 अगस्त को खुलेगा
- 3 आईपीओ 18 अगस्त को खुलेंगे
Upcoming IPO For Next Week: अगले हफ्ते 4 आईपीओ (IPO) खुलने जा रहे हैं। आईपीओ को शेयर बाजार के निवेशक पैसा कमाने के लिए अच्छा मानते हैं, क्योंकि इस दौरान शेयरों का जो प्राइस बैंड होता है, यदि आईपीओ को अच्छा रेस्पोंस मिले तो वे उससे अधिक पर लिस्ट होते हैं। इससे निवेशकों को कम समय में पैसा बनाने का मौका मिलता है। यदि आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो बता दें कि अगले हफ्ते 4 इश्यू आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें - ONGC, कोल इंडिया समेत कई कंपनियां देने जा रही डिविडेंड, नोट कर लें ये जरूरी तारीखें
संबंधित खबरें
शूरा डिजाइंस (Shoora Designs)
शूरा डिजाइंस का आईपीओ 17 अगस्त 2023 को खुलकर 21 अगस्त 2023 को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों के लिए 48 रु का रेट रखा गया है। इसके आईपीओ का साइज 2.03 करोड़ रु है। ध्यान रहे कि आप इस आईपीओ में 3,000 शेयरों की लॉट (कम से कम 3000 शेयर और फिर इसी की गुणा में) अप्लाई कर सकेंगे।
बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड (Bondada Engineering Limited)
बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को खुल कर 22 अगस्त 2023 को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों के लिए 75 रु का भाव तय किया गया है। कंपनी का आईपीओ 42.72 करोड़ रु का है। इसके आईपीओ में 1,600 शेयरों की एक लॉट है।
क्रॉप लाइफ साइंस (Crop Life Science)
क्रॉप लाइफ साइंस का आईपीओ 18 अगस्त, 2023 को खुलकर 22 अगस्त 2023 को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों के लिए 52 रु का भाव तय किया गया है। कंपनी का आईपीओ 26.73 करोड़ रु का है। इसके आईपीओ में 2000 शेयरों की एक लॉट है।
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट (Pyramid Technoplast)
पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का आईपीओ 18 अगस्त, 2023 को खुलकर 22 अगस्त 2023 को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों के लिए 151-166 रु का प्राइस बैंड रखा गया है। कंपनी का आईपीओ 153.05 करोड़ रु का है। इसके आईपीओ में 90 शेयरों की एक लॉट है।
ऊपर बताए गए तीन शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अभी सामने नहीं आया है। मगर पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का जीएमपी शुरू हो गया है। इसका जीएमपी है 20 रु। यानी ये ग्रे मार्केट में 166 रु से 20 रु प्रीमियम पर है। इस लिहाज से यह 186 रु पर लिस्ट हो सकता है। मगर जीएमपी लिस्टिंग तक कम-ज्यादा हो सकता है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Insurance: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया करेगा इंश्योरेंस कारोबार, RBI से मिली मंजूरी
Bitcoin: अमेरिका में 1 लाख डॉलर के करीब पहुंचा बिटकॉइन, जानिए क्यों बढ़ रही कीमतें
Stock Market Today: झटके से उबरा अडानी ग्रुप, सभी कंपनियों के शेयर चढ़े, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
Gold-Silver Rate Today 22 November 2024: सोना 77700 रु के पार, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का भाव
Financial Freedom: 30 की उम्र से पहले कैसे हासिल करें फाइनेंशियल फ्रीडम?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited