IPO Today GMP: आईनॉक्स इंडिया समेत खुले 4 आईपीओ, 440 रु तक जीएमपी, जानें पैसा लगाने की लास्ट डेट

IPO Open Today: बेंचमार्क कंप्यूटर सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक के लिए खुला है। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 66 रु और इश्यू साइज 12.24 करोड़ रु का है।

IPO Open Today

आज खुले 4 आईपीओ

मुख्य बातें
  • खुल गए 4 आईपीओ
  • सबका जीएमपी दे रहा प्रॉफिट का संकेत
  • आईनॉक्स का जीएमपी 440 रु

IPO Open Today: इस समय शेयर बाजार में भारी तेजी का दौर चल रहा है। सेंसेक्स 70000 और निफ्टी 21000 के भी ऊपर पहुंच गया है। इस तेजी को देखते हुए नई-नई कंपनियां धड़ाधड़ आईपीओ (IPO) ला रही हैं। आम तौर पर होता यही है कि शेयर बाजार में तेजी पर ही कंपनियां आईपीओ लाना पसंद करती हैं। इस समय एक-एक दिन में कई-कई कंपनियों के आईपीओ खुल रहे है। जैसे कि गुरुवार 14 दिसंबर को एक साथ 4 कंपनियों के आईपीओ खुले हैं। इनमें बेंचमार्क कंप्यूटर सॉल्यूशंस (Benchmark Computer Solutions), सियाराम रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज (Siyaram Recycling Industries), श्री ओएसएफएम ई-मोबिलिटी (Shree OSFM E-Mobility) और आईनॉक्स इंडिया (Inox India) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - ITC & Britannia: क्यों एक बिस्किट की पैकिंग पर भिड़ गईं आईटीसी और ब्रिटानिया, सुप्रीम कोर्ट को देना पड़ा दखल

बेंचमार्क कंप्यूटर सॉल्यूशंस लिमिटेड

बेंचमार्क कंप्यूटर सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक के लिए खुला है। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 66 रु और इश्यू साइज 12.24 करोड़ रु का है। कंपनी के आईपीओ में लॉट साइज 2,000 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम 2000 शेयरों और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा।

सियाराम रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज

इसका आईपीओ भी 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक के लिए खुला है। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 43-46 रु है। इसका इश्यू साइज 22.96 करोड़ रु का है। कंपनी के आईपीओ में लॉट साइज 3,000 शेयरों की है।

श्री ओएसएफएम ई-मोबिलिटी

इसका आईपीओ भी 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक के लिए खुला है। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 65 रु है। इसका इश्यू साइज 24.6 करोड़ रु का है। कंपनी के आईपीओ में लॉट साइज 2,000 शेयरों की है।

आईनॉक्स इंडिया

इसका आईपीओ भी 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक के लिए खुला है। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 627-660 रु तक का है। इसका इश्यू साइज 1459.32 करोड़ रु का है। कंपनी के आईपीओ में लॉट साइज 22 शेयरों की है।

किसका कितना है जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)

  • बेंचमार्क कंप्यूटर सॉल्यूशंस लिमिटेड : 22 रु
  • सियाराम रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज : 25 रु
  • श्री ओएसएफएम ई-मोबिलिटी : 2 रु
  • आईनॉक्स इंडिया : 440 रु

नोट : चारों कंपनियां का जीएमपी आईपीओ वॉच के अनुसार है

क्या होता है जीएमपी

जीएमपी से अनुमान मिलता है कि कोई शेयर आईपीओ के बाद कितने पर लिस्ट हो सकता है। हालांकि लिस्टिंग तक कंपनी का जीएमपी घट भी सकता है। जीएमपी ग्रे मार्केट में किसी शेयर के अनुमानित प्रीमियम को दर्शाता है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited