REIT: 4 लिस्टेड रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स ने निवेशकों को दिए 1371 करोड़ रु, अब तक दे चुके 18000 करोड़ रु से ज्यादा

Real Estate Investment Trusts: अपनी शुरुआत के बाद से, पिछले पांच साल से अधिक समय में इन चार रीट ने मिलकर अपने यूनिट धारकों को 18,000 करोड़ रुपये से अधिक वितरित किये हैं। घरेलू रीट बाजार के पास अब 1,40,000 करोड़ रुपये से अधिक की ग्रॉस एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) है।

रीट ने निवेशकों को दिये 1371 करोड़

मुख्य बातें
  • 4 लिस्टेड REIT ने दिए 1371 करोड़ रु
  • निवेशकों को मिला ये पैसा
  • अब तक मिल चुके 18000 करोड़ रु से ज्यादा

Real Estate Investment Trusts: चार लिस्टेड रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (REIT या रीट) ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए अपने यूनिट धारकों को 1,371 करोड़ रुपये दिये हैं। इंडस्ट्री के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। देश में सार्वजनिक तौर पर लिस्टेड चार रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट, एम्बेसी ऑफिस पार्क रीट, माइंडस्पेस बिजनेस पार्क रीट और नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट) हैं। इंडियन रीट्स एसोसिएशन (आईआरए) के आंकड़ों के अनुसार, जून तिमाही में इन चार रीट ने मिलकर 2,45,000 से अधिक यूनिट धारकों को 1,371 करोड़ रुपये से ज्यादा वितरित किये हैं।

ये भी पढ़ें -

शुरुआत से अब तक किए 18000 करोड़ रु

अपनी शुरुआत के बाद से, पिछले पांच साल से अधिक समय में इन चार रीट ने मिलकर अपने यूनिट धारकों को 18,000 करोड़ रुपये से अधिक वितरित किये हैं। घरेलू रीट बाजार के पास अब 1,40,000 करोड़ रुपये से अधिक की ग्रॉस एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) है।

End Of Feed