43 साल के इस युवा अरबपति ने दिए बिजनेस टिप्स, फंडिंग-लोन-इनकम पर काम आएंगे ये मंत्र

नितिन कामत ने स्टार्टअप्स के सामने चल रहे मौजूदा फंडिंग संकट पर रोशनी डाली है। उन्होंने इस मामले पर कई ट्वीट्स किए। कामत ने अपनी ब्रोकरेज फर्म जेरोधा को फर्श से अर्श पर ले जाने पर गर्व भी जताया।

नितिन कामत ने शेयर किए बिजनेस टिप्स

मुख्य बातें
  • नितिन कामत ने शेयर किए बिजनेस टिप्स
  • स्टार्टअप्स फंडिंग की चुनौतियों का किया जिक्र
  • हाई वैल्यूएशन पर फंड-रेजिंग पर भी दी अपनी राय
Nithin Kamath on Startup Funding : स्टार्टअप के लिए फंडिंग के लिहाज से चुनौतियों भरा समय चल रहा है। इस समय फंडिंग का अभाव है। ऐसा ब्रोकरेज फर्म जेरोधा के फाउंडर नितिन कामत का मानना है। उन्होंने ट्वीट की एक सीरीज में कहा कि मुझे लगता है ऐसे में बिजनेस क्विट करने वाले फाउंडर्स और लीडर्स, खास कर देर से शुरू होने वाले स्टार्टअप, की संख्या में इजाफा होगा, जिससे बिजनेसों के लिए फंडिंग के इस ठंडे माहौल से बचना मुश्किल हो जाएगा।
संबंधित खबरें
क्यों आ सकती है ऐसी नौबत
संबंधित खबरें
फोर्ब्स की हाल में ही आई अमीरों की लिस्ट के अनुसार 43 वर्षीय कामत की नेटवर्थ 2.7 अरब डॉलर है, जो भारतीय रु में 22116 करोड़ बनते हैं। कामत के अनुसार फंडिंग में कमी के पीछे का मुख्य कारण लिक्विडेशन प्रैफेरेंसेज और वैल्यूएशन और बिजनेस फंडामेंटल के बीच तालमेल का न होना है।
संबंधित खबरें
End Of Feed