Dividend Stocks: Adani Group की 5 कंपनियां देंगी डिविडेंड, अगले हफ्ते है सभी की रिकॉर्ड डेट

Adani Group Dividend Stocks: अडानी पोर्ट्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने FY24 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 300 प्रतिशत डिविडेंड को मंजूरी दी है। अडानी पोर्ट्स के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। इस तरह 300 प्रतिशत डिविडेंड 6 रुपये के बराबर है।

अडानी ग्रुप की 5 कंपनियां देंगी डिविडेंड

मुख्य बातें
  • अडानी ग्रुप की 5 कंपनियां देंगी डिविडेंड
  • अगले हफ्ते है पांचों की रिकॉर्ड डेट
  • अडानी पोर्ट्स और अडानी एंटरप्राइजेज भी लिस्ट में शामिल

Adani Group Dividend Stocks: अडानी समूह की 5 कंपनियां अगले कारोबारी हफ्ते यानी 10 जून से 14 जून तक एक्स-डिविडेंड पर कारोबार करेंगी। गौतम अडानी की एसीसी सीमेंट्स, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अंबुजा सीमेंट्स और अडानी टोटल गैस जैसी कंपनियाँ अगले सप्ताह एक्स-डेट या रिकॉर्ड डेट पर कारोबार करेंगी। एक्स-डेट या रिकॉर्ड डेट पर कोई कंपनी यह तय करती है कि कौन से शेयरधारक डिविडेंड लेने के लिए एलिजिबल हैं। डिविडेंड लेने के लिए इस डेट तक आपके पास उस कंपनी के शेयर होने जरूरी हैं। आगे जानिए अडानी ग्रुप की कौन सी कंपनी कितना डिविडेंड देने जा रही है।

ये भी पढ़ें -

एसीसी सीमेंट्स

एसीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए हर शेयर पर 75% डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह 10 रुपये फेस वैल्यू (फेस वैल्यू मार्केट वैल्यू से अलग होती है और डिविडेंड हमेशा फेस वैल्यू पर ही दिया जाता है) वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 7.50 रुपये का डिविडेंड देगी। इसके लिए एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 14 जून है। डिविडेंड का भुगतान शेयरधारकों को 1 जुलाई, 2024 या उसके बाद किया जाएगा।

End Of Feed