5 Days Working In Bank: जून से लागू होगा 5 दिन काम का मॉडल, बढ़ेगी 15% सैलरी ! 9 लाख बैंक कर्मचारियों को होगा फायदा

5 Days Working In Bank: बैंक कर्मचारियों के लिए 5 डेज वर्किंग वीक और 15 फीसदी वेतन वृद्धि जून 2024 से लागू होने की उम्मीद है। बैंक कर्मचारी यूनियनों के गठबंधन 'यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस' ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर बैंकिंग सेक्टर के लिए 5-डेज वर्किंग वीक लागू करने की गुजारिश की है।

बैंक में 5 दिन होगा काम

मुख्य बातें
  • बैंक कर्मचारियों की बढ़ेगी 15% सैलरी
  • लागू होगा 5-डेज वर्किंग वीक
  • जून से मिलेंगे डबल फायदे

5 Days Working In Bank: सरकारी और पुराने प्राइवेट बैंक अपने कर्मचारियों के लिए लगभग 15% सैलरी ग्रोथ के लिए बातचीत कर रहे हैं। साथ ही वे बहुत जल्द हफ्ते में पांच दिन काम (5 Days Working Week) नियम लागू करने पर भी विचार कर रहे हैं। 5-डेज वर्किंग वीक एक ऐसी डिमांड है, जो बैंक कर्मचारी लंबे समय से कर रहे हैं। टीओआई के अनुसार सरकार इस साल बैंक कर्मचारियों की 5-डेज वर्किंग वीक की लंबे समय से चली आ रही मांग को मंजूरी दे सकती है। इस प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय की अनुमति के बाद मुहर लग सकती है। बैंक कर्मचारियों के लिए 5 डेज वर्किंग वीक और 15 फीसदी वेतन वृद्धि जून 2024 से लागू होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें -

वित्त मंत्री के सामने उठा मुद्दा

ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंक कर्मचारी यूनियनों के गठबंधन 'यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस' ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर बैंकिंग सेक्टर के लिए 5-डेज वर्किंग वीक लागू करने की गुजारिश की है।

End Of Feed