कौन से हैं 5 सिंपल Crypto Currency एक्सचेंज, जो यूज करने में हैं आसान और चार्ज लगता है कम

भारत में कई क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ के इंटरफेस यूज करना काफी आसान है। साथ ही इन पर चार्ज भी कम लगते हैं। इनमें प्राइमएक्सबीटी, कॉइनस्विच कुबेर और कॉइनडीसीएक्स शामिल हैं।

crypto exchanges with low fees

ये हैं कम चार्ज लेने वाले 5 बेस्ट क्रिप्टो एक्सचेंज

मुख्य बातें
  • कॉइनडीसीएक्स का इंटरफेस यूज करने में सबसे आसान है
  • इस प्लेटफॉर्म पर चार्ज भी कम लगता है
  • इसी तरह जेबपे भी एक सिंपल क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है
Easy Cryptocurrency Exchange : भारत में 2020 में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट काफी लोकप्रिय हुई थी। वो ऐसा समय था जब कोरोना महामारी वैश्विक आर्थिक मंदी का कारण बन गई थी। भारत में डिजिटल फाइनेंशियल एसेट्स की मांग आज भी बढ़ रही है। क्रिप्टो में निवेश करने के लिए, लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज का उपयोग करना शुरू कर दिया है। लोग भारत में आसान इंटरफेस और कम फीस वाले क्रिप्टो ट्रेडिंग ऐप की तलाश करते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही 5 ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की जानकारी देंगे।
प्राइमएक्सबीटी
प्राइमएक्सबीटी एक टेक्नोलॉजी के तौर पर एडवांस्ड क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है जो नए और प्रोफेशनल्स के लिए समान रूप से बेहतर है। प्राइमएक्सबीटी की कमीशन फीस केवल 0.05 फीसदी है। विदेशी मुद्रा (फॉरेक्स) के लिए, 0.001% शुल्क लिया जाता है। हर बार जब कोई ट्रेडर यहां पर कोई पॉजिशन लेता है या कोई बिकवाली करता है, तो एक ट्रेडिंग फीस लगती है।
कॉइनस्विच कुबेर
कॉइनस्विच कुबेर भारत में सबसे लोकप्रिय और बेस्ट क्रिप्टोकरेंसी ऐप में से एक है। इसका इंटरफेस भी काफी आसान है। यह 0 से 0.5 फीसदी के बीच ट्रेडिंग फीस लेता है, जो इस प्लेटफॉर्म को कम चार्ज के साथ एक अच्छा क्रिप्टोकरेंसी ऐप बनाता है।
जेबपे
जेबपे एक सिंपल क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। इस पर मेकर (निर्माता) चार्ज 0.15 फीसदी और टेकर फीस 0.25 फीसदी है। प्लेटफॉर्म विदड्रॉल पर 10 रुपये का शुल्क लेता है। इंट्राडे ट्रेड करने के लिए 0.10% शुल्क लिया जाता है।
वजीरएक्स
वजीरएक्स का इंटरफेस भी काफी आसान है। इसीलिए इसके यूजर्स बहुत बड़ी संख्या में हैं। वजीरएक्स वेबसाइट मोबाइल डिवाइस ब्राउज़र पर एक वेब ऐप के रूप में अच्छी चलता है। यहां पर क्रिप्टो ट्रेडिंग फीस मेकर और टेकर दोनों के लिए 0.2 फीसदी है। स्मार्ट टोकन फंड ट्रांजेक्शन पर प्रोफिट पर 25 फीसदी शुल्क लगता है।
कॉइनडीसीएक्स
कॉइनडीसीएक्स का इंटरफेस सबसे आसान माना जाता है। इस पर क्रिप्टो ट्रांजेक्शन (खरीदना-बेचना) बहुत आसान माना जाता है। ये प्लेटफॉर्म भी कम ट्रेडिंग शुल्क लेता है। कॉइनडीसीएक्स एक्सचेंज पर टेकर के लिए 0.04 फीसदी और मेकर के लिए 0.06 फीसदी फीस लगती है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर क्रिप्टो एक्सचेंजों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। क्रिप्टो मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited