बच्चे को तोते की तरह रटा दें ये 5 सबक, जवानी में करोड़ों में खेलेगा

Investment Lesson For Children: पैसा खर्च केवल वहीं किया जाए, जहां जरूरत है। फिजूल खर्च से बचना जरूरी है। फिजूल खर्च अकसर लोगों को अपने बड़े सपने पूरे नहीं करने देता। इसके बजाय पैसा बचा कर निवेश करना बेहतर है, जिस पर आर्थिक लाभ होता है।

Investment Lesson For Children

बच्चों के लिए निवेश के सबक

मुख्य बातें
  • बच्चों को खर्च पर कंट्रोल करना सिखाएं
  • उनमें डालें बचत करने की भावना
  • पैसे की अहमियत समझने में करें मदद

Investment Lesson For Children: बच्चों को पर्सनल फाइनेंस (Personal Finance) से जुड़ी अहम बातें सिखाने में आपको हमेशा जल्दी करनी चाहिए। जितनी जल्दी हो सके अपने बच्चे को निवेश, खर्च और बचत के बारे में बताना शुरू कर दें। माता-पिता को बच्चों को पैसे से जुड़ी हर जरूरी बात सिखाने की जरूरत है क्योंकि फाइनेंशियल एजुकेशन अभी तक भारत में शिक्षा का हिस्सा नहीं बना है। ऐसे में मां-बाप को ही ये जिम्मेदारी निभानी होगी। यहां हम आपको 5 ऐसे चीजें बताएंगे, जो यदि आप अपने बच्चे को सिखा दें तो उससे उसे काफी फाइनेंशियल बेनेफिट होगा।

ये भी पढ़ें - 5000 रु और 8x8 जमीन से बन सकते हैं 'हीरापति' किस्मत खुली तो करोंड़ों में खेलेंगे

खर्चों पर कंट्रोल

पैसा खर्च केवल वहीं किया जाए, जहां जरूरत है। फिजूल खर्च से बचना जरूरी है। फिजूल खर्च अकसर लोगों को अपने बड़े सपने पूरे नहीं करने देता। इसके बजाय पैसा बचा कर निवेश करना बेहतर है, जिस पर आर्थिक लाभ होता है।

अपनी वैल्यू को पहचानें

आपके पास कितना पैसा आप इससे परिभाषित नहीं होते हैं। यानी आपकी दौलत आपको डिफाइन नहीं करती है। बल्कि आप किस लायक हैं, ये जरूरी है। इसलिए ऐसा बनें कि पैसा आपके पीछे आए।

पैसे की अहमियत समझें

पैसे को अहमियत देना जरूरी है। माता-पिता से या विरासत में जो पैसा आपको मिला है उसके लिए आभारी रहना चाहिए। साथ ही उस पैसे में और बढ़ोतरी करने के बारे में सोचना चाहिए।

लालच नहीं प्लान बनाएं

अपने अंदर पैसे को लेकर लालच न पैदा न होने दें। बल्कि सही प्लान बनाएं और उसके हिसाब से चलते हुए पैसा जमा करें। आपके प्लान में तीन चीजें अहम होती हैं। इनकम, उसमें से बचत और उस पैसे को सही जगह पर निवेश।

पैसा कमाने की अपनी क्षमता को सुधारें

रियल एसेट किसी की अपनी प्रतिभा होती है जिसे और बेहतर बनाना चाहिए। आखिर में एक चीज सबसे अहम है और वो है निवेश। निवेश की मदद से ही आप करोड़पति बन सकते हैं। इसके लिए इक्विटी फंड या डायरेक्ट इक्विटी बेहतर रह सकता है। म्यूचुअल फंड से करोड़पति बनने की कैलकुलेशन इस लिंक पर पढ़ें।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट और म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited