बच्चे को तोते की तरह रटा दें ये 5 सबक, जवानी में करोड़ों में खेलेगा

Investment Lesson For Children: पैसा खर्च केवल वहीं किया जाए, जहां जरूरत है। फिजूल खर्च से बचना जरूरी है। फिजूल खर्च अकसर लोगों को अपने बड़े सपने पूरे नहीं करने देता। इसके बजाय पैसा बचा कर निवेश करना बेहतर है, जिस पर आर्थिक लाभ होता है।

बच्चों के लिए निवेश के सबक

मुख्य बातें
  • बच्चों को खर्च पर कंट्रोल करना सिखाएं
  • उनमें डालें बचत करने की भावना
  • पैसे की अहमियत समझने में करें मदद

Investment Lesson For Children: बच्चों को पर्सनल फाइनेंस (Personal Finance) से जुड़ी अहम बातें सिखाने में आपको हमेशा जल्दी करनी चाहिए। जितनी जल्दी हो सके अपने बच्चे को निवेश, खर्च और बचत के बारे में बताना शुरू कर दें। माता-पिता को बच्चों को पैसे से जुड़ी हर जरूरी बात सिखाने की जरूरत है क्योंकि फाइनेंशियल एजुकेशन अभी तक भारत में शिक्षा का हिस्सा नहीं बना है। ऐसे में मां-बाप को ही ये जिम्मेदारी निभानी होगी। यहां हम आपको 5 ऐसे चीजें बताएंगे, जो यदि आप अपने बच्चे को सिखा दें तो उससे उसे काफी फाइनेंशियल बेनेफिट होगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

खर्चों पर कंट्रोल

पैसा खर्च केवल वहीं किया जाए, जहां जरूरत है। फिजूल खर्च से बचना जरूरी है। फिजूल खर्च अकसर लोगों को अपने बड़े सपने पूरे नहीं करने देता। इसके बजाय पैसा बचा कर निवेश करना बेहतर है, जिस पर आर्थिक लाभ होता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed