1 अक्टूबर से बदलने जा रहे पैसे से जुड़े 5 नियम, नहीं निपटाए ये काम तो आएगी दिक्कत
Financial Rules Changing From 1 October: स्मॉल सेविंग स्कीम से जुड़ी दो चीजों के लिए 30 सितंबर अहम डेट है। पहला 30 सितंबर 2023 तक इन योजनाओं के निवेशकों को पोस्ट ऑफिस या बैंक ब्रांच में पहुंच आधार की जानकारी देना जरूरी है। वरना खाता ही फ्रीज हो सकता है।

1 अक्टूबर से बदल रहे हैं 5 वित्तीय नियम
- 30 सितंबर को है कई जरूरी कामों की डेडलाइन
- 2000 रु के नोट नहीं बदले जा सकेंगे
- डीमैट-ट्रेडिंग अकाउंट के लिए नॉमिनेशन जरूरी
Financial Rules Changing From 1 October: सितंबर का महीना खत्म होने जा रहा है। इसके साथ ही अक्टूबर के पहले दिन से कई नियम बदलने जा रहे हैं। ये नियम पैसों से जुड़े हैं। कुछ जरूरी कामों की डेडलाइन 30 सितंबर है, जबकि कुछ ऐसी चीजें जिन्हें आप 1 अक्टूबर से नहीं कर पाएंगे। मगर ये सभी पैसों से जुड़े मामले हैं। आगे जानिए इन सभी की डिटेल।
संबंधित खबरें
नहीं बदले जा सकेंगे 2000 के नोट
जब आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था, तब उसके साथ ही ये भी बता दिया गया था कि 2000 रु के नोटों 30 सितंबर तक ही बदला जा सकेगा। 30 सितंबर की डेडलाइन करीब आ गई है। आप 30 सितंबर तक ही 2000 रु के नोटों को बैंक में एक्सचेंज कर सकते हैं या जमा करा सकते हैं।
स्मॉल सेविंग स्कीम
स्मॉल सेविंग स्कीम से जुड़ी दो चीजों के लिए 30 सितंबर अहम डेट है। पहला 30 सितंबर 2023 तक इन योजनाओं के निवेशकों को पोस्ट ऑफिस या बैंक ब्रांच में पहुंच आधार की जानकारी देना जरूरी है। वरना खाता ही फ्रीज हो सकता है। दूसरा 1 अक्टूबर से पोस्ट ऑफिस स्कीमों की ब्याज दरें बदल सकती हैं।
एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम
एसबीआई की वीकेयर एफडी स्कीम 30 सितंबर को बंद होने जा रही है। हालांकि बैंक कई बार इस योजना की डेडलाइन बढ़ा चुका है। मगर फिलहाल इसने इस बार स्पेशल एफडी स्कीम की डेडलाइन नहीं बढ़ाई है।
डीमैट-ट्रेडिंग अकाउंट के लिए नॉमिनेशन
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने डीमैट-ट्रेडिंग अकाउंट के लिए नॉमिनेशन को अनिवार्य कर दिया है। इस काम की भी डेडलाइन 30 सितंबर है। नॉमिनेशन न बनाने पर आपका खाता फ्रीज हो जाएगा।
म्यूचुअल फंड के लिए नॉमिनेशन भी जरूरी
म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए भी नॉमिनेशन को अनिवार्य कर दिया गया है। यदि 30 सितंबर तक म्यूचुअल फंड के लिए नॉमिनेशन न किया गया तो ये खाता भी फ्रीज हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Gold-Silver Price Today 16 May 2025: इतना चढ़ने के बाद घटा सोने का भाव, चांदी का बढ़ा, जानें अपने शहर के रेट

Penny stock below Rs 1: 1 रुपये से कम के इस Penny Stock ने मंजूर किए 145 करोड़ रु के NCDs अलॉटमेंट

ET NOW स्वदेश के ‘Gems of Maharashtra’ कार्यक्रम में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने प्रगतिशील राज्य के भविष्य की रूपरेखा पेश की

तुर्किए को PAK का साथ देना पड़ा भारी, BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष का बयान..'तुर्किए का करना चाहिए बायकॉट'

50 करोड़ रु जुटाएगी LIC सपोर्टेड ये NBFC कंपनी, NCD इश्यू को मिली मंजूरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited