Tata Tech और IREDA समेत 5 कंपनियां अगले सप्ताह ला रहीं IPO, पब्लिक इश्यू से जुटाएंगी 7,300 करोड़ रु

Upcoming IPO: नवंबर में कंपनियों के आईपीओ (IPO) में तेजी रहने के बीच अगले सप्ताह टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) और भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) समेत पांच कंपनियां आईपीओ के जरिए 7,300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं।

अगले सप्ताह आने वाले आईपीओ

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 5 IPO
  • टाटा टेक का आईपीओ भी आएगा
  • इरेडा भी ला रही पब्लिक इश्यू
Upcoming IPO: नवंबर में कंपनियों के आईपीओ (IPO) में तेजी रहने के बीच अगले सप्ताह टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) और भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (IREDA) समेत पांच कंपनियां आईपीओ के जरिए 7,300 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं।
संबंधित खबरें
आईपीओ लाने वाली इन कंपनियों में टाटा टेक्नोलॉजीज और इरेडा के अलावा फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (Fedbank Financial Services), फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज (Flair Writing Industries) और गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया (Gandhar Oil Refinery India) भी शामिल हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed