Upcoming IPO This Week: 19 जून को एक साथ खुलेंगे 5 IPO, कौन सा कराएगा फायदा, चेक करें सभी का GMP

Upcoming IPO This Week: आज रविवार को शेयर बाजार बंद है, जबकि सोमवार को बकरीद के कारण शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। मगर उसके बाद मंगलवार को कोई आईपीओ नहीं खुलेगा। उसके बाद बुधवार 19 जून को एक साथ 5 आईपीओ खुलेंगे।

Upcoming IPO Next Week

अगले सप्ताह आने वाले आईपीओ

मुख्य बातें
  • 19 जून को खुलेंगे 5 IPO
  • 3 होंगे एसएमई IPO
  • 2 होंगे मेनबोर्ड के IPO
Upcoming IPO This Week: आज रविवार को शेयर बाजार बंद है, जबकि सोमवार को बकरीद के कारण शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। मगर उसके बाद मंगलवार को कोई आईपीओ नहीं खुलेगा। उसके बाद बुधवार 19 जून को एक साथ 5 आईपीओ खुलेंगे। इनमें एक्मे फिनट्रेड इंडिया, फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया, डरलैक्स टॉप सरफेस, डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स और जीईएम एनवायरो मैनेजमेंट शामिल हैं। आगे जानिए इनका जीएमपी कितना है।
ये भी पढ़ें -
IPO का नामकब खुलेगाकब बंद होगाप्राइस बैंडलॉट साइजकितना है GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)
एक्मे फिनट्रेड इंडिया19 जून21 जून114-120 रु125 शेयर5 रु
फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया19 जून21 जून92 रु1200 शेयर0
डरलैक्स टॉप सरफेस19 जून21 जून65-68 रु2000 शेयर17 रु
डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स19 जून21 जून193-203 रु73 शेयर50 रु
जेम एनवायरो मैनेजमेंट19 जून21 जून71-75 रु1600 शेयर40 रु
नोट : ऊपर बताए गए आईपीओ के जीएमपी अलग-अलग वेबसाइट्स के अनुसार हैं। ध्यान रहे कि किसी भी कंपनी के IPO का GMP उसकी लिस्टिंग तक घट-बढ़ सकता है।

क्या होता है आईपीओ

कोई भी कंपनी जो शेयर बाजार में लिस्ट होना चाहती है, उसे पहले अपना IPO लाना होता है। आईपीओ के तहत कंपनी पहली बार पब्लिक निवेशकों को शेयर बेचती है। आईपीओ में शेयर बेचकर कंपनियां फंडिंग भी जुटाती हैं, जिसका इस्तेमाल वे अपनी कई तरह की जरूरतों में करती हैं। इनमें लोन चुकाना, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा और अपनी कंपनी और बिजनेस का विस्तार करना शामिल होता है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited