होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Top 10 Market Cap Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 5 को लगा झटका, 93357 करोड़ रु घटी MCap, जानें किसे हुआ फायदा

Top 10 Market Cap Companies: स्थानीय शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों की मार्केट कैप में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 93,357.52 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

Top 10 Market Cap CompaniesTop 10 Market Cap CompaniesTop 10 Market Cap Companies

5 कंपनियों की MCap घटी

मुख्य बातें
  • 5 कंपनियों की MCap घटी
  • 5 कंपनियों की MCap बढ़ी
  • इंफोसिस-TCS को सबसे ज्यादा नुकसान

Top 10 Market Cap Companies: स्थानीय शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों की मार्केट कैप में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 93,357.52 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 503.67 अंक या 0.68 प्रतिशत नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 155.3 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट आई। होली के अवसर पर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद थे।

ये भी पढ़ें -

किन कंपनियों को हुआ फायदा

बीते सप्ताह में इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप में गिरावट आई।

End Of Feed