Top 10 Market Cap Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 5 को लगा झटका, 93357 करोड़ रु घटी MCap, जानें किसे हुआ फायदा
Top 10 Market Cap Companies: स्थानीय शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों की मार्केट कैप में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 93,357.52 करोड़ रुपये की गिरावट आई।



5 कंपनियों की MCap घटी
- 5 कंपनियों की MCap घटी
- 5 कंपनियों की MCap बढ़ी
- इंफोसिस-TCS को सबसे ज्यादा नुकसान
Top 10 Market Cap Companies: स्थानीय शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच सेंसेक्स की टॉप 10 में से पांच कंपनियों की मार्केट कैप में पिछले हफ्ते कुल मिलाकर 93,357.52 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 503.67 अंक या 0.68 प्रतिशत नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 155.3 अंक या 0.69 प्रतिशत की गिरावट आई। होली के अवसर पर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद थे।
ये भी पढ़ें -
किन कंपनियों को हुआ फायदा
बीते सप्ताह में इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप में गिरावट आई।
वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल की मार्केट कैप चढ़ी। इन पांच कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में सामूहिक रूप से 49,833.62 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई।
हिंदुस्तान यूनिलीवर और RIL
बीते हफ्ते इन्फोसिस की मार्केट कैपिटल 44,226.62 करोड़ रुपये घटकर 6,55,820.48 करोड़ रुपये रह गयी। टीसीएस की मार्केट कैप 35,800.98 करोड़ रुपये घटकर 12,70,798.97 करोड़ रुपये पर आ गयी। टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में यह खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गई।
हिंदुस्तान यूनिलीवर की मार्केट कैप 6,567.11 करोड़ रुपये घटकर 5,11,235.81 करोड़ रुपये रह गई। एसबीआई की मार्केट कैप 4,462.31 करोड़ रुपये घटकर 6,49,489.22 करोड़ रुपये रह गयी। रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप में 2,300.50 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह घटकर 16,88,028.20 करोड़ रुपये पर आ गयी।
आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक
आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 25,459.16 करोड़ रुपये बढ़कर 8,83,202.19 करोड़ रुपये हो गई। एचडीएफसी बैंक की मार्केट कैप 12,591.60 करोड़ रुपये बढ़कर 13,05,169.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।
आईटीसी की मार्केट कैप 10,073.34 करोड़ रुपये बढ़कर 5,15,366.68 करोड़ रुपये हो गयी। बजाज फाइनेंस की मार्केट कैप 911.22 करोड़ रुपये बढ़कर 5,21,892.47 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल की मार्केट कैपिटल 798.30 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 9,31,068.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी।
1 से 10 नंबर पर कौन
टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का नंबर रहा। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
Gold-Silver Price Today 21 March 2025: आज सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक करें अपने शहर के रेट
7th Pay Commission DA Hike 2025: क्या है AICPI-IW के आंकड़ें, जिनमें गिरावट से केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के DA पर पड़ेगा असर, रुकेगा सैलरी इंक्रीमेंट और पेंशन?
KEI Share Price: बिड़ला के बाद अडानी ने मचाया हड़कंप, वायर शेयर में मचा तहलका; जानें क्या है प्लान
Crypto Scams 2025: क्रिप्टो ट्रेडर्स सावधान! फ्री माइनिंग की आड़ में हो न जाए चोरी, जानें कैसे करें असली-नकली की पहचान
Bajaj Finance: 9089 रु के रिकॉर्ड हाई पर Bajaj Finance! क्या Rajeev Jain की नई भूमिका से शेयर 11000 तक पहुंचेगा?
Purple Cap IPL 2025: फिर मचेगी पर्पल कैप को हासिल करने की होड़, अपने नाम अबतक कर चुके हैं ये प्लेयर, जानिए कुछ रोचक तथ्य
Nagpur Violence: शुक्रवार को 14 लोग और हुए गिरफ्तार, 3 नए केस दर्ज; पढ़िए नागपुर हिंसा में अबतक क्या-क्या हुआ
मलिहाबाद मर्डर केस का आरोपी अजय पुलिस एनकाउंटर में ढेर, अपहरण कर महिला को दिया था मार; दर्ज थे 23 मामले
जस्टिस यशवंत वर्मा कैश केस: बोले हरीश साल्वे- इस तरह के आरोप न्यायपालिका में लोगों के विश्वास के डिगा देते हैं
हमास का वरिष्ठ कमांडर राशिद जहजौह और इस्लामिक जिहाद का नेता अयमान अत्सिला को इजरायली सैन्य बलों ने किया ढेर, IDF ने दी जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited