5 शेयरों ने खूब मचाया धमाल, 5 दिन में दिया 85.5 फीसदी तक रिटर्न, पैसा लगाने वाले हुए मालामाल

ईसीएस बिजटेक ने निवेशकों को बीते हफ्ते के केवल 5 कारोबारी दिनों में 85.55 फीसदी रिटर्न दिया। इतना रिटर्न आपको एफडी से हासिल करने कई साल लग जाएंगे।

पिछले हफ्ते के टॉप 5 शेयर

मुख्य बातें
  • ईसीएस बिजटेक ने दिया 5 दिन में भारी रिटर्न
  • पिछले हफ्ते कराया 85 फीसदी से अधिक फायदा
  • 5.12 रु से 9.5 रु पर पहुंचा कंपनी का शेयर
Best Shares Of The Last Week : 19 मई को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 50 (Nifty 50) 18,400 के ऊपर तक गया। मगर हफ्ते के दौरान ये 0.6 प्रतिशत गिरकर 18,203 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स (Sensex) 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 61,729 पर बंद हुआ। अलग-अलग सेक्टरों में देखें तो निफ्टी रियल्टी (Nifty Realty) में 1.3 फीसदी और निफ्टी आईटी (Nifty IT) में 1 फीसदी की बढ़त आई। वहीं निफ्टी फार्मा 2.9 फीसदी और मीडिया 2.1 प्रतिशत गिरे। यानी पिछला हफ्ता शेयर बाजार के लिए कमजोर रहा। मगर फिर भी 5 ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों को बीते हफ्ते 85 फीसदी से अधिक तक का रिटर्न दिया।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें - ये हैं Best Flexi Cap Funds, हर साल करा रहे 19 फीसदी तक फायदा
संबंधित खबरें
ईसीएस बिजटेक (ECS Biztech)
संबंधित खबरें
End Of Feed