5 शेयरों ने अप्रैल में बनाया मालामाल, दिया 129 फीसदी तक रिटर्न, पैसा दोगुने से ज्यादा

5 शेयरों ने अप्रैल के महीने में निवेशकों का पैसा डबल से अधिक कर दिया। इन सभी शेयरों ने निवेशकों को 128 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया। इनमें पहला नंबर पल्सर इंटरनेशनल का रहा।

best 5 shares of april

5 शेयरों ने किया अप्रैल में पैसा डबल

मुख्य बातें
  • पल्सर इंटरनेशनल के शेयर ने दिया 129 फीसदी रिटर्न
  • केवल एक महीने में शेयर उछला 129 फीसदी
  • निवेशकों का पैसा हो गया दोगुने से अधिक
Top 5 Shares of April 2023 : बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,457 अंक या 2.44 प्रतिशत चढ़कर 61,112 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 441 अंक या 2.5 उछला और 18065 पर बंद हुआ। 28 अप्रैल को समाप्त कारोबारी सप्ताह में सभी क्षेत्रों में खरीदारी हुई। बीते एक महीने में देखें तो सेंसेक्स 3.39 फीसदी और निफ्टी 3.83 फीसदी उछला है। वहीं एक महीने में यानी अप्रैल में कई शेयरों ने 129 फीसदी तक रिटर्न दिया है।
पल्सर इंटरनेशनल
पहला शेयर पल्सर इंटरनेशनल है। इसकी मार्केट कैप इस समय 32.50 करोड़ रु है। पिछले एक महीने में ये शेयर 128.86 फीसदी उछला और 47.34 रु से 108.34 रु पर पहुंचा। बीते शुक्रवार को ये 5 फीसदी की उछाल के साथ 108.34 रु पर बंद हुआ। 128.86 फीसदी रिटर्न से निवेशकों के 1 लाख रु करीब 2.29 लाख रु हो गए होंगे।
डब्ल्यू एस इंडस्ट्रीज
डब्ल्यू एस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप इस समय 309.13 करोड़ रु है। पिछले एक महीने में ये शेयर 128.84 फीसदी उछला और 33.22 रु से 76.02 रु पर पहुंचा। बीते शुक्रवार को ये 5 फीसदी की उछाल के साथ 76.02 रु पर बंद हुआ। 128.84 फीसदी रिटर्न से निवेशकों का पैसा डबल से अधिक हो गया होगा।
आईबी इन्फोटेक
17.03 करोड़ की मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में 128.82 फीसदी रिटर्न दिया है। इस दौरान ये 62.24 रु से 142.42 रु पर पहुंचा। बीते शुक्रवार को ये 2 फीसदी गिरकर 132.99 रु पर बंद हुआ।
सिटीमैन लिमिटेड
अगला शेयर सिटीमैन लिमिटेड है। इसकी मार्केट कैप इस समय 55.84 करोड़ रु है। पिछले एक महीने में ये शेयर 128.65 फीसदी उछला और 20.87 रु से 47.72 रु पर पहुंचा। बीते शुक्रवार को ये 5 फीसदी की उछाल के साथ 47.74 रु पर बंद हुआ।
काकटिया टेक्सटाइल्स
लास्ट शेयर है काकटिया टेक्सटाइल्स। इसकी मार्केट कैप इस समय 160.45 करोड़ रु है। पिछले एक महीने में ये शेयर 128.60 फीसदी उछला और 22.55 रु से 51.55 रु पर पहुंचा। बीते शुक्रवार को ये एक दम फ्लैट 206 रु पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited