Stock In Radar: बजट के बाद इन 5 शेयरों में दिख सकती है तेजी, इन घोषणाओं से मिलेगा फायदा
Sectors To Benefit From Budget: बजट में कई सेक्टरों के लिए खास ऐलान किए गए हैं। इनमें कृषि, तिलहन आदि शामिल हैं। इससे कई शेयरों को फायदा होगा।
बजट से लाभान्वित होने वाले क्षेत्र
- कई सेक्टरों को होगा बजट से फायदा
- कृषि सेक्टर के लिए हुए कई ऐलान
- गोदरेज एग्रोवेट को मिलेगा फायदा
Sectors To Benefit From Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को बजट पेश कर दिया। बजट में जिन चीजों या सेक्टरों से जुड़े अहम ऐलान किए गए, उनमें कृषि, रोजगार, सोने और चांदी (कस्टम ड्यूटी घटाई गई) आदि शामिल हैं। वहीं न्यू टैक्स रिजीम में भी बदलाव किए गए हैं। सरकार ने जो घोषणाएं की हैं, उनसे कई सेक्टरों पर असर पड़ सकता है। ऐसे में इन सेक्टरों की कंपनियों के शेयर भी फोकस में रहेंगे। बजट में हुई घोषणाओं से किन सेक्टरों के कौन-से शेयर फायदा करा सकते हैं, आगे जानिए लिस्ट।
ये भी पढ़ें -
सैलरी पर अब कितना देना होगा टैक्स, जानें कैसे और कितना बचेगा पैसा
गोदरेज एग्रोवेट
कृषि के अलावा इससे संबंधित सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये अलॉट किए गए हैं। अंतरिम बजट में ये राशि 1.27 लाख करोड़ रुपये थी। वहीं बजट में ब्रूडस्टॉक, पॉलीचेट वर्म्स, झींगा और फिश फीड पर बेसिक कस्टम ड्यूटी कम करके 5 फीसदी कर दी गई है।
कई इनपुट पर भी कस्टम ड्यूटी कम हुई है। इससे गोदरेज एग्रोवेट के अलावा अन्य कृषि सेक्टर के शेयरों को फायदा हो सकता है। दरअसल गोदरेज एग्रोवेट का बिजनेस मवेशियों और झींगा के लिए आहार बनाना और बेचना है।
टाइटन को भी फायदे की उम्मीद
सोने और चांदी पर कुल कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दी गई है, जिससे टाइटन समेत बाकी ज्वैलरी कंपनियों को फायदा हो सकता है। टाइटन की प्रोडेक्ट कैटेगरी में करीब 87 फीसदी हिस्सा ज्वैलरी का है। कस्टम ड्यूटी घटने से सोना सस्ता होगा, जिससे इसकी सेल्स बढ़ सकती है।
टीमलीज सर्विसेज
अगले 5 सालों में एक करोड़ युवाओं को टॉप भारतीय कंपनियों में इंटर्नशिप देने का ऐलान किया गया है। इससे उन कंपनियों को फायदा होगा, जो HR (ह्यूमन रिसोर्स) सर्विस देती हैं। इनमें टीमलीज सर्विसेज भी शामिल है।
बोरोसिल रिन्यूएबल्स
सरकार ने बजट में घरेलू सोलर ग्लास बनाने वाली कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाले कदम उठाए हैं। इनमें सोलर ग्लास पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाना और सोलर सेल और मॉड्यूल बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुछ सामान पर शुल्क माफ करना शामिल है। इससे बोरोसिल रिन्यूएबल्स समेत अन्य सोलर ग्लास बनाने वाली कंपनियों को फायदा होगा।
अडानी विल्मर
सरकार दालों और तिलहनों के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करना चाहती है। इसके लिए इन चीजों के प्रोडक्शन, स्टोरेज और मार्केटिंग को बेहतर बनाया जाएगा। सरसों, मूंगफली, तिल, सोयाबीन और सूरजमुखी जैसे तिलहनों के मामले में आत्मनिर्भरता के लिए भी प्लान है।
इससे अडानी विल्मर और इस जैसी अन्य कंपनियों को फायदा हो सकता है। खासकर वे कंपनियां सोयाबीन तेल, पाम ऑयल, सूरजमुखी तेल, राइस ब्रान ऑयल, सरसों तेल, मूंगफली तेल आदि बनाती हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर बजट के चुनिंदा सेक्टरों और शेयरों पर पड़ने वाले अनुमानित प्रभाव की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज आंध्र प्रदेश में लगाएगी बायोगैस, 65,000 करोड़ रुपये करेगी इन्वेस्ट
IIP: सितंबर में 3.1% बढ़ा औद्योगिक उत्पादन, माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, पावर सेक्टर्स का बेहतर प्रदर्शन
Retail inflation in October 2024: खुदरा महंगाई दर 14 महीने में सबसे ज्यादा, फूड इंफ्लेशन बढ़कर हुई 10.87 प्रतिशत
Gold-Silver Rate Today 12 November 2024: सोने की कीमत में गिरावट, 75000 से भी नीचे पहुंचें दाम, देखें आपके शहर में क्या है कीमत
NSE New Office: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलेगा NSE का नया ऑफिस, 1.65 लाख वर्ग फुट में होंगे दो फ्लोर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited