Stock In Radar: बजट के बाद इन 5 शेयरों में दिख सकती है तेजी, इन घोषणाओं से मिलेगा फायदा

Sectors To Benefit From Budget: बजट में कई सेक्टरों के लिए खास ऐलान किए गए हैं। इनमें कृषि, तिलहन आदि शामिल हैं। इससे कई शेयरों को फायदा होगा।

बजट से लाभान्वित होने वाले क्षेत्र

मुख्य बातें
  • कई सेक्टरों को होगा बजट से फायदा
  • कृषि सेक्टर के लिए हुए कई ऐलान
  • गोदरेज एग्रोवेट को मिलेगा फायदा

Sectors To Benefit From Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को बजट पेश कर दिया। बजट में जिन चीजों या सेक्टरों से जुड़े अहम ऐलान किए गए, उनमें कृषि, रोजगार, सोने और चांदी (कस्टम ड्यूटी घटाई गई) आदि शामिल हैं। वहीं न्यू टैक्स रिजीम में भी बदलाव किए गए हैं। सरकार ने जो घोषणाएं की हैं, उनसे कई सेक्टरों पर असर पड़ सकता है। ऐसे में इन सेक्टरों की कंपनियों के शेयर भी फोकस में रहेंगे। बजट में हुई घोषणाओं से किन सेक्टरों के कौन-से शेयर फायदा करा सकते हैं, आगे जानिए लिस्ट।

ये भी पढ़ें -

गोदरेज एग्रोवेट

कृषि के अलावा इससे संबंधित सेक्टरों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये अलॉट किए गए हैं। अंतरिम बजट में ये राशि 1.27 लाख करोड़ रुपये थी। वहीं बजट में ब्रूडस्टॉक, पॉलीचेट वर्म्स, झींगा और फिश फीड पर बेसिक कस्टम ड्यूटी कम करके 5 फीसदी कर दी गई है।

End Of Feed