शेयरों ने बीते हफ्ते जमकर कराया फायदा, 5 स्टॉक्स ने 4 दिन में दिया 71 फीसदी तक रिटर्न

हर हफ्ते कई शेयर निवेशकों को भारी रिटर्न देते हैं। शेयर बाजारे के प्रमुख इंडेक्स कैसे भी रहें, मगर कुछ चुनिंदा शेयरों के रेट काफी ऊपर चले जाते हैं। पिछले हफ्ते भी 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों को 71 फीसदी तक रिटर्न दिया।

Best Shares of the Last Week

इन शेयरों ने दिया 74 फीसदी तक रिटर्न

मुख्य बातें
  • बीते हफ्ते शेयर बाजार में अच्छी तेजी आई
  • सेंसेक्स और निफ्टी दोनों 1.4-1.4 फीसदी ऊपर चढ़े
  • कृधन इंफ्रा के शेयर ने 71.26 फीसदी रिटर्न दिया
Best Shares of the Week : बीता कारोबारी हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी अच्छा रहा। बीएसई सेंसेक्स 841 अंक या 1.4 प्रतिशत उछल कर 59,833 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 239 अंक या 1.4 प्रतिशत मजबूत होकर 17,599 पर पहुंच गया। बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों के साथ-साथ ऑटो, फार्मा और इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 1 प्रतिशत और स्मॉलकैप 100 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीते हफ्ते केवल 4 दिन ही शेयर बाजार में कारोबार हुआ, क्योंकि शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते शेयर बाजार बंद रहा। पर इन 4 दिनों में ही 5 शेयरों ने शानदार तेजी दिखाते हुए निवेशकों को 71 फीसदी तक रिटर्न।
कृधन इंफ्रा
कृधन इंफ्रा के शेयर ने सबसे अधिक 71.26 फीसदी रिटर्न दिया। हफ्ते के दौरान कंपनी का शेयर 1.74 रु से 2.98 रु पर पहुंच गया। गुरुवार को भी कंपनी का शेयर करीब 20 फीसदी के ऊपरी सर्किट पर बंद हुआ।
स्कैनपॉइंट जियोमैटिक्स
लिस्ट में दूसरा नाम है स्कैनपॉइंट जियोमैटिक्स का, जिसके शेयर ने 66.11 फीसदी रिटर्न दिया। बीते हफ्ते कंपनी का शेयर 6.61 रु से 10.98 रु पर पहुंच गया। गुरुवार को कंपनी का शेयर करीब 15.5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था।
यारी डिजिटल
यारी डिजिटल के शेयर ने निवेशकों को बीते हफ्ते 55.66 फीसदी फायदा कराया। इस दौरान कंपनी का शेयर 9.99 रु से 15.55 रु पर पहुंच गया। गुरुवार को भी कंपनी का शेयर करीब 11 फीसदी उछल कर बंद हुआ।
धनी सर्विसेज
धनी सर्विसेज के शेयर ने पिछले हफ्ते 53.33 फीसदी का फायदा कराया। हफ्ते के दौरान कंपनी का शेयर 26.59 रु से 40.77 रु पर पहुंच गया। गुरुवार को भी कंपनी का शेयर 17.36 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ।
पैनाफिक इंडस्ट्रियल्स
पैनाफिक इंडस्ट्रियल्स का शेयर 53.09 फीसदी मजबूत हुआ। इस कंपनी का शेयर 0.81 रु से 1.24 रु पर पहुंचा। गुरुवार को भी कंपनी का शेयर 19.23 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर : यहां शेयरों के रिटर्न की केवल जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited