Airports: आने वाले 5 सालों में बनेंगे 50 एयरपोर्ट, सिविल एविएशन मंत्री ने की घोषणा

सिविल एविएशन मंत्री राममोहन नायडू ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार आने वाले समय में 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे बनाने के बारे में विचार कार रही है। एयरपोर्ट कनेक्टिविटी बेहतर होने के साथ-साथ इस एक फैसले से रोजगार का सृजन भी बढ़ेगा। सिविल एविएशन मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में एयरबस इंडिया और दक्षिण एशिया मुख्यालय पर प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में यह बात कही।

आने वाले 5 सालों में बनेंगे 50 एयरपोर्ट, सिविल एविएशन मंत्री ने की घोषणा

सिविल एविएशन मंत्री के राममोहन नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार का इरादा अगले पांच साल में 50 अतिरिक्त हवाई अड्डे विकसित करने का है। नायडू ने देश की हवाई अड्डा पारिस्थितिकी को और विकसित करने की वकालत करते हुए कहा कि इससे रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा।

20 वर्षों में 200 हवाई अड्डे

सिविल एविएशन मंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में एयरबस इंडिया और दक्षिण एशिया मुख्यालय पर प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार का इरादा अगले पांच वर्षों में 50 नए हवाई अड्डों को विकसित करने का है। यह संख्या अगले 20 वर्षों में 200 अतिरिक्त हवाई अडडों तक हो जाने की उम्मीद है।

End Of Feed