Yes Bank: यस बैंक में हुई 500 लोगों की छंटनी, और भी कर्मचारियों की जा सकती है नौकरी, शेयर पर रखें नजर

Yes Bank: यस बैंक ने 500 कर्मचारियों को निकाल दिया है। रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में और भी लोगों की नौकरी जा सकती है। इस खबर के बीच बुधवार को यस बैंक का शेयर फोकस में रहेगा।

यस बैंक में छंटनी

मुख्य बातें
  • यस बैंक ने 500 लोगों को निकाला
  • और भी लोगों की जा सकती है नौकरी
  • रिस्ट्रक्चरिंग के तहत हुई छंटनी
Yes Bank: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने रिस्ट्रक्चरिंग की कवायद में कम से कम 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश दिया है। इसके चलते आने वाले दिनों में बैंक में और भी छंटनी हो सकती है। होलसेल से लेकर रिटेल तक कई सेगमेंट में छंटनी हुई है, लेकिन ब्रांच बैंकिंग सेगमेंट के सबसे अधिक कर्मचारी इस फैसले से प्रभावित हुए हैं। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार निकाले गए लोगों को तीन महीने के वेतन के बराबर हर्जाना (Severance Pay) दिया गया है। यस बैंक ने एक मल्टीनेशनल कंसल्टेंट की सलाह पर इंटरनल रिस्ट्रक्चरिंग की कवायद शुरू की है। अब तक करीब 500 लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है और आने वाले हफ्तों में और भी छंटनी देखने को मिल सकती है। इस खबर के बीच बुधवार को बैंक के शेयर पर भी नजर रखें।
ये भी पढ़ें -

क्या है यस बैंक का मकसद

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार यस बैंक फ्यूचर के लिए उचित और कम खर्चीली वर्कफोर्स तैयार कर रहा है। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल इस खबर की पुष्टि नहीं करता है। बैंक डिजिटल बैंकिंग में विस्तार और मैनुअल ऑपरेशन में कटौती करके लागत घटाना चाहता है।
रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा रिस्ट्रक्चरिंग भी बैंक को अपने ऑपरेशनल खर्चों को कम करने में मदद करेगी। पिछले वित्तीय वर्ष में इसके ऑपरेशनल एक्सपेंसेज में लगभग 17% की वृद्धि हुई थी।
End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed