GST Council Meeting: शराब से गेमिंग इंडस्ट्री तक की होंगी नजरें, G20 में फेमस हुए मिलेट फूड पर घट सकता है टैक्स

52nd GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की आज की बैठक में शराब इंडस्ट्री को राहत दी सकती है। इसके लिए शराब कंपनियों को क्लैरिटी देने के लिए मॉलेसीस पर जीएसटी को 5 फीसदी तक घटाया जा सकता है, जो कि अभी तक 28 फीसदी है।

जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक

मुख्य बातें
  • शनिवार को जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक
  • कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
  • मिलेट फूड पर घट सकता है टैक्स

52nd GST Council Meeting: आज शनिवार को कई मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक होने जा रही है। जीएसटी काउंसिल की यह 52वीं बैठक होगी। ये बैठक दिल्ली में होगी, जैसा कि काउंसिल की ओर से एक सोशल मीडिया पोस्ट में ऐलान किया गया है। हालाँकि पोस्ट में बैठक में किन मुद्दों या एजेंडों पर फोकस होगा, इसका खुलासा नहीं किया गया है। मगर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कुछ खास चीजों पर काउंसिल की बैठक का फोकस हो सकता है, जिनमें मिलेट्स (मोटे अनाज) से बने प्रोडक्ट्स पर टैक्स घटाना शामिल है।

संबंधित खबरें

मोटे अनाज में ज्वार, बाजरा और रागी आदि से बने फूड शामिल हैं। इन पर फिलहाल टैक्स रेट 18 फीसदी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed