GST Council Meeting: मोटे अनाज वाले खानों पर जीएसटी रेट में कटौती, 18% से घटाकर की गई 5%

52nd GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल ने शनिवार को हुई अपनी 52वीं बैठक में मोटे अनाज बने भोजन पर जीएसटी रेट (GST Rate) को मौजूदा 18 प्रतिशत जीएसटी से घटाकर 5 प्रतिशत करने का फैसला किया।

मोटे अनाज वाले खानों पर जीएसटी रेट में कटौती

मुख्य बातें
  • शनिवार को जीएसटी काउंसिल की 52वीं बैठक हुई
  • कई मुद्दों पर हुई चर्चा
  • मिलेट फूड पर घटी टैक्स रेट
52nd GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल (GST Council) ने शनिवार को हुई अपनी 52वीं बैठक में मोटे अनाज बने भोजन पर जीएसटी रेट (GST Rate) को मौजूदा 18 प्रतिशत जीएसटी से घटाकर 5 प्रतिशत करने का फैसला किया।
संबंधित खबरें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीएसटी काउंसिल की फिटमेंट कमेटी ने पहले मिलेट पाउडर पर टैक्स रेट घटाने की सिफारिश की थी। समिति ने मिलेट यानी मोटे अनाज से तैयार उपज पर कोई राहत देने से इनकार कर दिया था।
संबंधित खबरें
End Of Feed