IPO In 2023: 59 में से 55 आईपीओ ने कराया फायदा, IREDA ने पैसा किया तीन गुना से ज्यादा

IPO In 2023: 2023 में आए सभी 59 आईपीओ औसतन लगभग 26.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए। 29 दिसंबर तक इन आईपीओ पर एवरेज रिटर्न लगभग 45 प्रतिशत रहा। 59 में से सिर्फ चार आईपीओ ही 29 दिसंबर को अपने इश्यू प्राइस से कम के भाव पर रहे।

IPO In 2023

2023 में आईपीओ

मुख्य बातें
  • 2023 में आए 59 आईपीओ
  • 55 ने कराया फायदा
  • 4 हैं नुकसान में

IPO In 2023: 2023 में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) नई ऊंचाई पर पहुंच गए और इनमें लगभग 20 प्रतिशत की तेजी आई। इससे शेयर बाजार के निवेशकों को 82 लाख करोड़ रुपये से अधिक का फायदा हुआ। शेयर बाजार में तेजी के इस रुख के बीच 2023 में कुल 59 आईपीओ (IPO) आए। इनमें से 55 ने निवेशकों को औसतन 45 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, 2023 का साल आईपीओ निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ। इस साल 59 कंपनियां लिस्ट हुईं और इन्होंने 54,000 करोड़ रुपये जुटाते हुए इश्यू प्राइस से औसतन 45 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया। इसका मतलब है कि दो-तिहाई से ज्यादा कंपनियों ने स्टॉक एक्सचेंजों से बेहतरीन रिटर्न दिया।

ये भी पढ़ें - Billionaires Lost Most Money In 2023: 2023 में इन 6 अरबपतियों की दौलत घटी सबसे ज्यादा, एक के डूबे 6.87 लाख करोड़

केवल 4 आईपीओ प्राइस से नीचे

इस साल आए सभी 59 आईपीओ औसतन लगभग 26.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए। 29 दिसंबर तक इन आईपीओ पर एवरेज रिटर्न लगभग 45 प्रतिशत रहा। 59 में से सिर्फ चार आईपीओ ही 29 दिसंबर को अपने इश्यू प्राइस से कम के भाव पर रहे।

किसने दिया सबसे अधिक रिटर्न

लिस्ट होने के बाद से 59 में से 23 शेयर में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई और उनमें से 9 इश्यू प्राइस से दोगुने हो गए हैं। सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनी रही इरेडा (IREDA), जिसने 29 नवंबर को लिस्ट होने के दिन से अब तक 221.3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। इसका आईपीओ प्राइस 32 रु था, जबकि आज ये 102.60 रु पर है।

पैसा कर दिया तिगुना

इरेडा ने निवेशकों का पैसा तिगुना करते हुए 29 दिसंबर तक 204 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके बाद साइंट डीएलएम ने 265 रुपये के इश्यू प्राइस पर 154.5 प्रतिशत और नेटवेब टेक्नोलॉजीज के 500 रुपये के इश्यू प्राइस पर 140.7 प्रतिशत रिटर्न दिया।

टाटा टेक का रिटर्न

टाटा टेक्नोलॉजीज लिस्ट होने के दिन से 500 रुपये के इश्यू प्राइस पर अब तक तीन गुना उछाल के साथ दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला शेयर है। अब भी कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस पर 136 प्रतिशत से अधिक ऊपर है। रियल्टी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने 385 रुपये के इश्यू प्राइस पर 128 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर 2023 के आईपीओ के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited