IPO In 2023: 59 में से 55 आईपीओ ने कराया फायदा, IREDA ने पैसा किया तीन गुना से ज्यादा

IPO In 2023: 2023 में आए सभी 59 आईपीओ औसतन लगभग 26.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए। 29 दिसंबर तक इन आईपीओ पर एवरेज रिटर्न लगभग 45 प्रतिशत रहा। 59 में से सिर्फ चार आईपीओ ही 29 दिसंबर को अपने इश्यू प्राइस से कम के भाव पर रहे।

2023 में आईपीओ

मुख्य बातें
  • 2023 में आए 59 आईपीओ
  • 55 ने कराया फायदा
  • 4 हैं नुकसान में

IPO In 2023: 2023 में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) नई ऊंचाई पर पहुंच गए और इनमें लगभग 20 प्रतिशत की तेजी आई। इससे शेयर बाजार के निवेशकों को 82 लाख करोड़ रुपये से अधिक का फायदा हुआ। शेयर बाजार में तेजी के इस रुख के बीच 2023 में कुल 59 आईपीओ (IPO) आए। इनमें से 55 ने निवेशकों को औसतन 45 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, 2023 का साल आईपीओ निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ। इस साल 59 कंपनियां लिस्ट हुईं और इन्होंने 54,000 करोड़ रुपये जुटाते हुए इश्यू प्राइस से औसतन 45 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया। इसका मतलब है कि दो-तिहाई से ज्यादा कंपनियों ने स्टॉक एक्सचेंजों से बेहतरीन रिटर्न दिया।

केवल 4 आईपीओ प्राइस से नीचे

इस साल आए सभी 59 आईपीओ औसतन लगभग 26.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए। 29 दिसंबर तक इन आईपीओ पर एवरेज रिटर्न लगभग 45 प्रतिशत रहा। 59 में से सिर्फ चार आईपीओ ही 29 दिसंबर को अपने इश्यू प्राइस से कम के भाव पर रहे।

End Of Feed