आ गया है 5जी, 6G पर क्या है अपडेट? केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब
5G Service: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 5G सर्विस की शुरुआत करने के एक दिन बाद इंडिया मोबाइल कांग्रेस में IIT- हैदराबाद बूथ का दौरा करने के दौरान अश्विनी वैष्णव ने 6G पर बड़ा बयान दिया।
5G के बाद क्या देश को जल्द मिलेगी 6G सर्विस?
- आईआईटी-हैदराबाद ने 6G प्रौद्योगिकी प्रोटोटाइप का प्रदर्शन किया।
- उसका दावा है कि उसने 5G की तुलना में दो-तीन गुना ज्यादा नेटवर्क स्पीड हासिल की है।
- हमें 6जी के विकास और इसे शुरू करने के लिहाज से आगे रहना है: वैष्णव।
नई दिल्ली। हाल ही में दिल्ली के प्रगित मैदान में आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) इवेंट में प्रधान मंत्री नकेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 5G की लॉन्चिंग की। इसके साथ ही भारत अब विश्व के उन चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जहां 5जी सर्विस मौजूद है। 5जी के लॉन्चिंग के साथ ही 6G सर्विस की चर्चा होने लगी है। 6जी पर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा अपडेट दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि 6जी नेटवर्क के डेवलप्मेंट के लिए जरूरी टेक्नोलॉजी भारतीय डेवलपर्स के पास उपलब्ध हैं। अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी के सेक्टर में भारत अग्रणी होगा।
कई तकनीकी पेटेंट उपलब्ध
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टेलिकॉम जगत को 5जी से 6जी तक ले जाने के लिए आवश्यक टेक्नोलॉजी में से कई का विकास हो चुका है। इतना ही नहीं, भारतीय डेवलपर समुदाय के पास अनेक पेटेंट भी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते है कि 6जी नेटवर्क के लिए भारत नेतृत्व करें और भारत ही 6जी में अग्रणी बने। हम इस लक्ष्य के लिए हम काम करेंगे और इसे हासिल करेंगे।
इंडिया में 5G के साथ 'नए युग का आगाज
5 जी प्रौद्योगिकी के लिए 100 प्रयोगशालाएं
5जी टेक्नोलॉजी पर दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 5 जी प्रौद्योगिकी के लिए सरकार का देश में 100 लैब्स स्थापित करने का प्लान है। इजिनमें कम से कम 12 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने और प्रयोग करने के लिए उपयोग में लाई जाएंगी। इंडियन मोबाइल कांग्रेस में शिरकत करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कंपनियों से नए टेलिकॉम विधयेक पर अपनी राय देने का भी आह्वान किया। मालूम हो कि इस विधेयक के जरिए केंद्र सरकार का लक्ष्य लाइसेंस व्यवस्था को और भी आसान बनाना है।
सभी टेलिकॉम कंपनियों के लिए लाइसेंस व्यवस्था को आसान बनाने की दिशा में सरकार बढ़-चढ़कर काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) भी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पहुंचे और उन्होंने कहा कि 5 जी (5G Service) का आरम्भ न सिर्फ भारत के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए निर्णायक क्षण है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें
2027-28 के बीच दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited