Upcoming IPO: अगले हफ्ते एसएमई-मेनबोर्ड समेत खुलेंगे 6 IPO, जानें सभी इश्यू की डिटेल
Upcoming IPO: ब्रिस्क टेक्नोविजन का आईपीओ 23 जनवरी को खुलकर 25 जनवरी को बंद होगा। वहीं कंपनी की लिस्टिंग 31 जनवरी को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 156 रु है। आईपीओ से कंपनी 12.48 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में 800 शेयरों की एक लॉट है।
अगले सप्ताह के आगामी आईपीओ
मुख्य बातें
- अगले हफ्ते खुलेंगे 6 आईपीओ
- 23, 24 और 25 जनवरी को खुलेंगे 2-2 इश्यू
- आगामी मंगलवार से मिलेगा निवेश का मौका
Upcoming IPO: अगले कारोबारी हफ्ते में भी आईपीओ मार्केट में रौनक रहेगी। अगले हफ्ते 6 आईपीओ इश्यू प्राइमरी मार्केट में खुलेंगे। इनमें ब्रिस्क टेक्नोविजन (Brisk Technovision), नोवा एग्रीटेक (Nova AgriTech), डेलाप्लेक्स लिमिटेड (DelaPlex Limited), फोनबॉक्स रिटेल (Fonebox Retail), हर्षदीप हॉर्टिको (Harshdeep Hortico) और मेगाथर्म इंडक्शन (Megatherm Induction) शामिल हैं। इनमें 23, 24 और 25 जनवरी को दो-दो आईपीओ खुलेंगे। आगे जानिए सभी आईपीओ इश्यू की डिटेल।संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें - संबंधित खबरें
ब्रिस्क टेक्नोविजन (Brisk Technovision)
इसका आईपीओ 23 जनवरी को खुलकर 25 जनवरी को बंद होगा। वहीं कंपनी की लिस्टिंग 31 जनवरी को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 156 रु है। आईपीओ से कंपनी 12.48 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में 800 शेयरों की एक लॉट है। यानी आपको कम से कम 800 और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा।संबंधित खबरें
नोवा एग्रीटेक (Nova AgriTech)
इसका आईपीओ भी 23 जनवरी को खुलकर 25 जनवरी को बंद होगा। वहीं कंपनी की लिस्टिंग 31 जनवरी को ही होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 39-41 रु है। आईपीओ से कंपनी 143.81 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में 365 शेयरों की एक लॉट है।संबंधित खबरें
डेलाप्लेक्स लिमिटेड (DelaPlex Limited)
इसका आईपीओ 24 जनवरी को खुलकर 29 जनवरी को बंद होगा। वहीं कंपनी की लिस्टिंग 1 फरवरी को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 186-192 रु है। आईपीओ से कंपनी 46.08 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में 600 शेयरों की एक लॉट है।संबंधित खबरें
फोनबॉक्स रिटेल (Fonebox Retail)
इसका आईपीओ भी 24 जनवरी को खुलकर 29 जनवरी को बंद होगा। वहीं कंपनी की लिस्टिंग 1 फरवरी को ही होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 66-70 रु है। आईपीओ से कंपनी 20.37 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में 2000 शेयरों की एक लॉट है।संबंधित खबरें
हर्षदीप हॉर्टिको (Harshdeep Hortico)
इसका आईपीओ 25 जनवरी को खुलकर 30 जनवरी को बंद होगा। वहीं कंपनी की लिस्टिंग 2 फरवरी को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 42-45 रु है। आईपीओ से कंपनी 19.09 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में 3000 शेयरों की एक लॉट है।संबंधित खबरें
मेगाथर्म इंडक्शन (Megatherm Induction)
इसका आईपीओ भी 25 जनवरी को खुलकर 30 जनवरी को बंद होगा। वहीं कंपनी की लिस्टिंग 2 फरवरी को ही होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 100-108 रु है। आईपीओ से कंपनी 53.91 करोड़ रु जुटाएगी। इसके आईपीओ में 1200 शेयरों की एक लॉट है।संबंधित खबरें
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited