Home Loan Repayment Tips: बैलेंस ट्रांसफर समेत इन 6 तरीकों की लें मदद, समय से पहले खत्म हो जाएगा होम लोन

Home Loan Repayment Tips: अपने होम लोन को एक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराएं। मगर ऐसे बैंक में अपना बकाया लोन ट्रांसफर कराएं जहां ब्याज दर मौजूदा बैंक से कम हो।

होम लोन चुकाने की टिप्स

मुख्य बातें
  • होम लोन चुकाना है आसान
  • फॉलो करें 6 आसान टिप्स
  • होम लोन बैलेंस कराएं ट्रांसफर

Home Loan Repayment Tips: होम लोन (Home Loan) की मदद से घर का मालिक बनना आसान तरीका है। मगर ये लंबे समय तक आपको कर्ज के जाल में फंसाए रखता है। लोग हर महीने अपनी सैलरी का एक हिस्सा ईएमआई (EMI) के तौर पर चुकाने से परेशान हो जाते हैं। मगर कुछ टिप्स हैं, जिनकी मदद से आप ईएमआई का बोझ कम कर सकते हैं और होम लोन जल्दी खत्म कर सकते हैं। आगे जानिए ऐसे टिप्स के बारे में।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बैलेंस कराएं ट्रांसफर

अपने होम लोन को एक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराएं। मगर ऐसे बैंक में अपना बकाया लोन ट्रांसफर कराएं जहां ब्याज दर मौजूदा बैंक से कम हो। इससे आपकी EMI कम हो जाएगी। फिर यदि आप मौजूदा ईएमआई जितनी राशि ही लौटाते रहें तो लोन चुका जल्दी खत्म हो जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed