Onion Export: यूएई और बांग्लादेश को किया जाएगा 64400 टन प्याज का निर्यात, बाकी देशों के लिए जारी रहेगा प्रतिबंध

Onion Export To Bangladesh & UAE: बांग्लादेश को जहां 50,000 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी गई है, वहीं यूएई को 14,400 टन प्याज का निर्यात किया जाएगा। वाणिज्य मंत्रालय ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी की है।

Onion Export To Bangladesh & UAE

बांग्लादेश और यूएई को किया जाएगा प्याज का निर्यात

मुख्य बातें
  • यूएई और बांग्लादेश को किया जाएगा प्याज का निर्यात
  • दोनों देशों को मिलाकर भेजी जाएगी 64400 टन प्याज
  • पिछले साल प्याज के निर्यात पर लगा था प्रतिबंध
Onion Export To Bangladesh & UAE: सरकार ने नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) के जरिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बांग्लादेश को 64,400 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दे दी है। वाणिज्य मंत्रालय ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी की है। बांग्लादेश को जहां 50,000 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी गई है, वहीं यूएई को 14,400 टन प्याज का निर्यात किया जाएगा। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा है कि एनसीईएल के जरिए संयुक्त अरब अमीरात को तिमाही के लिए 3,600 टन की लिमिट के साथ 14,400 टन प्याज का निर्यात किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-

प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध रहेगा बरकरार

डीजीएफटी वाणिज्य मंत्रालय की इकाई है जो आयात और निर्यात से संबंधित मानदंड देखती है। बांग्लादेश को निर्यात के बारे में कहा गया है कि इसका तरीका एनसीईएल उपभोक्ता मामलों के विभाग के साथ विचार-विमर्श के बाद तय करेगा। हालांकि, प्याज के निर्यात पर अभी भी प्रतिबंध है लेकिन सरकार कुछ मित्र देशों को एक निश्चित मात्रा में निर्यात की अनुमति देती है।

कब तक के लिए है मौजूदा प्रतिबंध

मित्र देशों को निर्यात की अनुमति सरकार अन्य देशों से मिले अनुरोधों के आधार पर देती है। पिछले साल आठ दिसंबर को सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के मकसद से इस साल 31 मार्च तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।

कीमतों पर काबू पाने के लिए लगाया था प्रतिबंध

इससे पहले केंद्र ने अक्टूबर, 2023 में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए खुदरा बाजार में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बफर स्टॉक के प्याज की बिक्री बढ़ाने का फैसला किया था। कीमतों पर काबू पाने के लिए सरकार पहले भी कई कदम उठा चुकी है। सरकार ने 28 अक्टूबर को 31 दिसंबर, 2023 तक प्याज निर्यात पर 800 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) लगाया था।

अगस्त में लगाया था निर्यात शुल्क

अगस्त में भारत ने प्याज पर 31 दिसंबर, 2023 तक 40 प्रतिशत का निर्यात शुल्क लगाया था। चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल, 2023 से चार अगस्त, 2023 के बीच देश से 9.75 लाख टन प्याज का निर्यात किया गया। मूल्य के लिहाज से भारतीय प्याज के टॉप तीन आयातक देश बांग्लादेश, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited