Onion Export: यूएई और बांग्लादेश को किया जाएगा 64400 टन प्याज का निर्यात, बाकी देशों के लिए जारी रहेगा प्रतिबंध

Onion Export To Bangladesh & UAE: बांग्लादेश को जहां 50,000 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी गई है, वहीं यूएई को 14,400 टन प्याज का निर्यात किया जाएगा। वाणिज्य मंत्रालय ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी की है।

बांग्लादेश और यूएई को किया जाएगा प्याज का निर्यात

मुख्य बातें
  • यूएई और बांग्लादेश को किया जाएगा प्याज का निर्यात
  • दोनों देशों को मिलाकर भेजी जाएगी 64400 टन प्याज
  • पिछले साल प्याज के निर्यात पर लगा था प्रतिबंध

Onion Export To Bangladesh & UAE: सरकार ने नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) के जरिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बांग्लादेश को 64,400 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दे दी है। वाणिज्य मंत्रालय ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी की है। बांग्लादेश को जहां 50,000 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी गई है, वहीं यूएई को 14,400 टन प्याज का निर्यात किया जाएगा। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा है कि एनसीईएल के जरिए संयुक्त अरब अमीरात को तिमाही के लिए 3,600 टन की लिमिट के साथ 14,400 टन प्याज का निर्यात किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध रहेगा बरकरार

डीजीएफटी वाणिज्य मंत्रालय की इकाई है जो आयात और निर्यात से संबंधित मानदंड देखती है। बांग्लादेश को निर्यात के बारे में कहा गया है कि इसका तरीका एनसीईएल उपभोक्ता मामलों के विभाग के साथ विचार-विमर्श के बाद तय करेगा। हालांकि, प्याज के निर्यात पर अभी भी प्रतिबंध है लेकिन सरकार कुछ मित्र देशों को एक निश्चित मात्रा में निर्यात की अनुमति देती है।

कब तक के लिए है मौजूदा प्रतिबंध

मित्र देशों को निर्यात की अनुमति सरकार अन्य देशों से मिले अनुरोधों के आधार पर देती है। पिछले साल आठ दिसंबर को सरकार ने घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों को नियंत्रण में रखने के मकसद से इस साल 31 मार्च तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।

End Of Feed