69th Filmfare Award: अविस्मरणीय कार्यक्रम था फिल्मफेयर अवॉर्ड, गुजरात में पहली बार आयोजन पर बोले सीएम भूपेंद्र पटेल

69th Filmfare Awards 2024: गुजरात में पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड हस्तियों के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी शामिल हुए और उन्होंने जमकर तारीफ की और पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी।

गुजरात में पहली बार आयोजित हुआ फिल्मफेयर अवॉर्ड कार्यक्रम

69th Filmfare Awards 2024: गुजरात में पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में हुआ। इसमें बॉलीवुड हस्तियां करण जौहर,रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, सुनील ग्रोवर, करिश्मा कपूर, कार्तिक आर्यन, करीना कपूर समेत कई नामचीन एक्टर-एक्ट्रेस तो शामिल हुए ही, इनके अलावा इस मौके पर प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद थे। गुजरात के मुख्यमंत्री ने फिल्मफेयर अवॉर्ड की जमकर तारीफ की और ट्वीट कर पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। ऐसी उम्मीद की जा रही है इस कार्यक्रम से गुजरात टूरिज्म एक नई ऊंचाई पर पहुंचेगा।

संबंधित खबरें

अविस्मरणीय कार्यक्रम था 69वां फिल्मफेयर अवॉर्ड

संबंधित खबरें

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया कि गुजरात टूरिज्म के साथ 69वां फिल्मफेयर अवॉर्ड 2024 एक अविस्मरणीय कार्यक्रम था। गुजरात में सितारों की उपस्थिति में शानदार प्रदर्शन की रात थी। पहली बार गुजरात में कार्यक्रम के आयोजन ने इसे और भी खास बना दिया। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिलने पर '12वीं फेल' की टीम को बधाई। साथ ही विभिन्न श्रेणियों में सभी विजेताओं को बधाई। उन्होंने कहा कि गुजरात में फिल्मफेयर पुरस्कार लाखों फिल्म प्रेमियों के दिलों में हमेशा के लिए अंकित हो जाएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed