Bajaj Holdings समेत 6 कंपनियां देने जा रहीं डिविडेंड, जानें हर शेयर से होगी कितनी कमाई

Companies That Will Be Ex-Dividend: भारत पैरेंटेरल्स का शेयर 25 सितंबर को एक्स-डिविडेंड होगा। इसने शेयरों पर 0.75 रु के फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। फिलहाल कंपनी का शेयर बीएसई पर 551 रु पर है।

कई कंपनियां देंगी डिविडेंड

मुख्य बातें
  • 6 कंपनियां अगले हफ्ते होंगी एक्स-डिविडेंड
  • बजाज होल्डिंग्स देगी 110 रु का डिविडेंड
  • 29 सितंबर है इसकी एक्स-डिविडेंड डेट

Companies That Will Be Ex-Dividend: अकसर कंपनियां शेयरधारकों के साथ प्रॉफिट बांटने के लिए उन्हें डिविडेंड (Dividend) देती हैं। अगले कारोबारी हफ्ते में भी कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड होने जा रही हैं। एक्स-डिविडेंड का मतलब है कि उस तारीख के बाद शेयर खरीदने पर आपको डिविडेंड नहीं मिलेगा। आगे जानिए कौन-कौन सी कंपनियां के शेयर अगले कारोबारी हफ्ते में एक्स-डिविडेंड होंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

25 सितंबर

भारत पैरेंटेरल्स (Bharat Parenterals)

संबंधित खबरें
End Of Feed