7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 4% की बढ़ोतरी से बढ़ गए कई भत्ते, 3 में 25% की हुई बढ़ोतरी, जानिए डिटेल

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़ने से कई भत्तों में इजाफा हुआ। तीन भत्तों 25% प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई। यहां जानिए यह कैसे हुआ।

डीए में बढ़ोतरी से कई भत्तों में हुई वृद्धि

7th Pay Commission: महंगाई भत्तों की दरों के बारे में कई सवाल पूछे जाने के बाद कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के कार्मिक और ट्रेनिंग डिपार्टमेंट ने इसके बारे में किसी भी प्रश्न को स्पष्ट करने के लिए एक बयान जारी किया है। गौर हो कि हाल ही में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उनके महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी की। इसके साथ डीए बढ़कर 50% हो गया। महंगाई का मुकाबला करने के लिए केंद्र सरकार के रिटायर लोगों के लिए महंगाई राहत (DR) को 4% बढ़ाकर 50% तक बढ़ा दिया गया है। इससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी हो गई। इस साल की शुरुआत में अपने कर्मचारियों और रिटायर लोगों के लिए महंगाई भत्ता (DA) 50% तक बढ़ने के बाद कुछ भत्ते, जैसे कि बच्चों की शिक्षा भत्ता (CEA) और छात्रावास सब्सिडी में ऑटोमैटिक 25% तक बढ़ गया। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने 25 अप्रैल 2024 को जारी ऑफिस मेमोरेंडम (OM) के मुताबिक इस विभाग के ओएम के पैरा 2(E) को संदर्भित करने का निर्देश दिया गया है। CEA और हॉस्टल सब्सिडी के लिए संशोधित सीमाएं निम्नलिखित होंगी:-

बच्चों के शिक्षा भत्ते में 25% तक की बढ़ोतरी

सरकारी कर्मचारियों को वास्तविक व्यय की परवाह किए बिना, बच्चों के शिक्षा भत्ते के लिए 2812.5 और छात्रावास सब्सिडी के लिए 8437.5 की पूर्व निर्धारित मासिक रिइंबर्समेंट प्राप्त होगा।

दिव्यांग बच्चे के लिए भत्ते में 25% तक की बढ़ोतरी

दिव्यांग बच्चों वाले सरकारी कर्मियों को उनके वास्तविक व्यय की परवाह किए बिनाप्रति माह (निर्धारित) 5625 रुपए की मानक राशि से दोगुनी राशि मिलेगी।

End Of Feed