7th Pay Commission: आपको जल्द मिलेगा 18 महीने का लंबित DA एरियर, ये रहा ताजा अपडेट

7th Pay Commission (CPC) Arrears Latest News: अगर आप भी केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं और अपने महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे हैं तो आपको जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है।

money

7th Pay Commission: आपको जल्द मिलेगा 18 महीने का लंबित DA एरियर, ये रहा ताजा अपडेट

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। अगर आप भी 18 महीने से लंबित महंगाई भत्ते (DA) के एरियर के पेमेंट पर आधिकारिक सहमति का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर जरूर पढ़ें। रिपोर्ट्स के अनुसार सरकारी कर्मचारियों को 18 महीने का डीए एरियर (DA Arrear) तीन किस्तों में मिल सकता है। गौरतलब है कि जनवरी 2020 से जून 2021 तक 18 महीने के डीए बकाए के पेमेंट का मामला कैबिनेट में चर्चा के लिए लंबित है।

इतना हो सकता है बकाया

समेकित रिपोर्ट्स के अनुसार, लेवल -3 पर कर्मचारियों का डीए बकाया 11,880 रुपये से 37,554 रुपये के बीच अनुमानित है। इसी तरह लेवल-13 या लेवल-14 के लिए कर्मचारियों का एरियर 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये के बीच हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 28 सितंबर 2022 को केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जुलाई 2022 से देय डीए और महंगाई राहत (Dearness Relief) की अतिरिक्त किस्त 4 फीसदी की दर से जारी करने की मंजूरी दी थी। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए की इस वृद्धि की वजह से अतिरिक्त वित्तीय प्रभाव प्रति वर्ष 6,591.36 करोड़ रुपये अनुमानित है।

35 साल में आपके पास होंगे 2.2 करोड़ रुपये, ये रहा फॉर्मूला

फिलहाल इतना है डीए

दिशानिर्देशों के अनुसार, डीए और महंगाई राहत को एक साल में दो बार रिवाइज किया जाता है। हर साल 1 जनवरी और 1 जुलाई को डीए और डीआर में संशोधन किया जाता है। हाल में हुई वृद्धि से लगभग 48 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को लाभ हुआ था। सरकार ने डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया। जबकि इससे पहले सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत मार्च में डीए बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited