DA Hike News: अब डीए हो जाएगा जीरो? जानें क्यों हो सकता है ऐसा और फिर कैसे होगा नया कैलकुलेशन
7th pay commission latest news: जनवरी AICPI का नंबर फरवरी में रिलीज कर दिया गया था। इसके मुताबिक, महंगाई भत्ते में 1 फीसदी का उछाल आ चुका है। मतलब 51 फीसदी हो गया है। लेकिन, फरवरी AICPI इंडेक्स का नंबर अभी तक जारी नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: वोडाफोन आइडिया, डीमार्ट, वेदांता, आरबीएल बैंक और जय प्रकाश पावर सहित इन 12 शेयर पर रहेगा फोकस
क्या ऑटोमेटिक रूप से हो जाएगा जीरो
अभी तक सरकार ने इसको लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। लेकिन हिंदू बिजनेस लाइन ने वित्त मंत्रालय के अधिकारी के हवाले से बताया है कि पांचवें वेतन आयोग में इस बात का प्रावधान था कि डीए 50 फीसदी होने पर वह ऑटोमेटिक रूप से बेसिक में जुड़ जाता था, और डीए जीरो से कैलकुलेट होता था। लेकिन छठवें वेतन आयोग ने ऑटोमेटिक रूप से बेसिक में विलय नहीं करने की सिफारिश की थी, जिसे सरकार ने मान लिया था। और सातवें वेतन आयोग ने इस संबंध में कोई सिफारिश नहीं की है। ऐसे में DA का ऑटोमेटिक मर्जर नहीं होगा। ऐसा केवल सरकार कर सकती है। या फिर अगले रिवीजन में 50 फीसदी डीए के ऊपर कैलकुलेशन किया जाएगा।
AICPI इंडेक्स का नंबर अभी जारी नहीं हुआ
इसके नंबर्स जनवरी से जून के बीच AICPI इंडेक्स के आधार पर तय होंगे। जनवरी AICPI (यह एक तरह का महंगाई भत्ता तय करने का इंडिकेटर होता है) का नंबर फरवरी में रिलीज कर दिया गया था। इसके मुताबिक, महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 1 फीसदी का उछाल आ चुका है। मतलब 51 फीसदी हो गया है। लेकिन, फरवरी AICPI इंडेक्स का नंबर अभी तक जारी नहीं हुआ है। 1 जनवरी से कर्मचारियों को 50 फीसदी DA मिल रहा है। नियम के मुताबिक, 50 फीसदी महंगाई भत्ता होने के बाद इसे बेसिक सैलरी में मर्ज करके शून्य से इसकी गणना शुरू होगी। लेकिन, लेबर ब्यूरो की तरफ से अभी तक इस पर कोई स्पष्टता नहीं दी गई है। मतलब अभी महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन 50 फीसदी से आगे ही चलेगी।
2016 में हुआ था महंगाई भत्ता शून्य
इसके पहले सरकार ने साल 2016 में 7वां वेतन आयोग लागू करते वक्त महंगाई भत्ते (DA) को शून्य कर दिया था। मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो उसे 50 फीसदी DA का 9000 रुपए मिलेगा। लेकिन, 50 फीसदी DA होने पर इसे बेसिक सैलरी में जोड़कर फिर से महंगाई भत्ता शून्य कर दिया जाएगा। मतलब बेसिक सैलरी का रिविजन होकर 27,000 रुपए हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Multibagger Stock under rs 200: 4 गुना पैसा करने वाले शेयर पर बड़ा अपडेट! 5.17 करोड़ का मामला
Reliance-Rosneft Deal: रिलायंस ने की रूसी तेल कंपनी के साथ ऐतिहासिक डील, रोज मिलेगा 5 लाख बैरल कच्चा तेल
Stock under 60: 60 रुपये से कम वाले इस बैंक के शेयर पर बड़ा अपडेट, 3000 करोड़ रुपये का है प्लान
Adani Group Shares: अडानी के शेयर बने रॉकेट, अमेरिका से आई इस खबर का दिखा असर
IEC 2024: भारत ने क्यों ठुकराए क्लाइमेट चेंज के 300 अरब डॉलर्स, G-20 शेरपा अमिताभ कांत ने बताई वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited