7th Pay Commission:केन्द्रीय कर्मचारियों की होगी बल्ले-बल्ले, होली के बाद बढ़ेगी इतनी सैलरी
मोदी सरकार अगले कुछ दिनों में महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) बढ़ोतरी का ऐलान करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार होली के बाद लाखों कर्मचारियों के लिए डीए को मौजूदा 38% से 42% और फिटमेंट फैक्टर में बदलाव की योजना है।
केंद्र सरकार होली के बाद लाखों कर्मचारियों के लिए डीए को मौजूदा 38% से 42% और फिटमेंट फैक्टर में बदलाव की योजना बना रही है।
7th Pay Commission: मोदी सरकार अगले कुछ दिनों में महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की बढ़ोतरी का ऐलान करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार होली के बाद लाखों कर्मचारियों के लिए डीए को मौजूदा 38% से 42% और फिटमेंट फैक्टर में बदलाव करने की योजना बना रही है।
फिटमेंट फैक्टर भी बढ़ेगा
इससे पहले, 6वें वेतन आयोग ने फिटमेंट अनुपात 1.86% की सिफारिश की थी, जबकि 7वें CPC ने 2.57% की सिफारिश की थी, जिस पर वर्तमान में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को भुगतान किया जा रहा है। हालांकि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की अब मांग है कि फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 किया जाए। अगर उनकी मांग मान ली जाती है, तो इससे न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा।
इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया कि नया वेतन 23 जनवरी से प्रभावी होगा। विशेष रूप से, सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) को वर्ष में दो बार संशोधित किया जाता है, जो 1 जनवरी और 1 जुलाई से प्रभावी होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Dr Reddy Share Price: डॉ रेड्डीज के शेयर लुढ़के, खरीदें, बचें या रखें, जानिए क्या कहते हैं ब्रोकरेज
Indus Towers Share: इंडस टावर की ईवी चार्जिंग में एंट्री की तैयारी; शेयर खरीदें, बेचें या रखें?
Budget 2025: 10 लाख रुपये तक की इनकम होगी टैक्स फ्री? जानिए क्या कहता रिपोर्ट
Digital Currency: आगे बढ़े डोनाल्ड ट्रंप, क्रिप्टोकरेंसी वर्किंग ग्रुप बनाने के आदेश पर किए हस्ताक्षर
8th Pay Commission Pension Hike: तो क्या 186% बढ़ेगी केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन, जानिए न्यूनतम कितनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited