7th Pay Commission: केन्द्र सरकार के कमर्चारियों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी, इतने फीसदी बढ़ सकता है DA और HRA
7th Pay Commission: कयास लगाए जा रहे हैं कि नए साल में कर्मचारियों का डीए बढ़कर 50 फीसदी हो सकता है। इस तरह यदि डीए बढ़कर 50 फीसदी होगा तो उसके साथ हाउस रेंट अलाउंस बढ़ने की भी गुजांइश है।
7th Pay Commission: यदि आप केंद्र सरकार के कर्मचारी हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है। दरअसल केन्द्र सरकार नए साल में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और हाउस रेंट अलाउंस (HRA) बढ़ा सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नए साल में कर्मचारियों का डीए बढ़कर 50 फीसदी हो सकता है। इस तरह यदि डीए बढ़कर 50 फीसदी होगा तो उसके साथ हाउस रेंट अलाउंस बढ़ने की भी गुजांइश है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक HRA करीब 3 फीसदी तक बढ़ सकता है। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों की इन हैंड सैलेरी में खासा बढ़ोतरी हो सकती है।
HRA क्या होता है?
सरकारी कर्मचारी जिस शहर में काम करते हैं, उसके आधार पर एचआरए (HRA) दिया जाता है। ये भत्ता उन कर्मचारियों को मिलता है जो सरकारी मकान नहीं मिल पाते हैं। वहीं सरकारी मकान में रहने वालों को एचआरए नहीं मिलता। इसे घर की जरूरत और शहर के हिसाब से तीन केटेगरी में बांटा जाता है।
अभी कितना मिल रहा DA
केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 46% की दर से DA मिलता है। ये जुलाई से दिसंबर 2023 तक लागू किया गया था। DA में अगली बढ़ोतरी इस महीने जनवरी 2024 में हो सकती है, इसकी घोषणा होली के आसपास मार्च में होने की उम्मीद है।
बता दें कि AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों के मुताबिक कर्मचारियों-पेंशनर्स की डीए और डीआर की दर तय होती है। 2023 में जनवरी और जुलाई को मिलाकर कुल 8% DA बढ़ाया गया है। अभी तक माना जा रहा है कि ये बढ़कर इस बार 50 फीसदी हो सकता है। डीए के 50 फीसदी होने पर सरकार एचआरए भी बढ़ाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Financial Planning: जिंदगी में खुशहाली चाहते हैं, तो अपनाएं 50-30-20 का नियम
Cement Prices Hike: सीमेंट हो गया महंगा ! डीलरों ने 50 KG के बैग पर बढ़ाए 5 से 10 रु, दिसंबर में और बढ़ोतरी की संभावना
Vishal Mega Mart IPO GMP: विशाल मेगा मार्ट के IPO को सुस्त रेस्पॉन्स, फिर भी GMP दे रहा जोरदार प्रॉफिट का संकेत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited