7th Pay Commission Update: केंद्रीय सिविलियन पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज, 25% बढ़ाकर 8438 रुपये प्रति माह मिलेगा ये भत्ता
7th Pay Commission Update: केंद्र सरकार के सिविलियन पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। उन्हें कॉन्स्टेंट एटेंडेंट अलॉयंस (CAA) में 25% की बढ़ोतरी मिलेगी। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने सिविलियन पेंशनभोगियों (civilian pensioners) के लिए CAA में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
केंद्रीय सिविलियन पेंशनर्स के भत्ते में बढ़ोतरी (तस्वीर-Canva)
7th Pay Commission Update: केंद्र सरकार के सिविलियन पेंशनर्स के गुड न्यूज है। उन्हें कॉन्स्टेंट एटेंडेंट अलॉयंस (CAA) में 25% की बढ़ोतरी मिलेगी क्योंकि इस साल जनवरी में 4% की वृद्धि के बाद महंगाई भत्ता (DA) पहले ही मूल वेतन का 50% तक पहुंच चुका है। जनवरी में DA बढ़ोतरी के बाद कई प्रमुख भत्ते मौजूदा दरों पर 25% तक ऑटोमेटिक रूप से संशोधित हो गए थे। अब कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने सिविलियन पेंशनभोगियों (civilian pensioners) के लिए CAA में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) ने ऑफिस मेमोरेंडम में कहा कि यह सूचित किया जाता है कि वेतन मैट्रिक्स में संशोधित वेतन पर महंगाई भत्ते में 50% की वृद्धि होने पर सिविलियन पेंशनभोगियों को देय निरंतर परिचर भत्ते (Constant Attendant Allowance) की दर में 25% की वृद्धि की जाएगी।
CAA में बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से लागू
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक DoPPW ने सभी मंत्रालयों और विभागों से अनुरोध किया है कि वे 1 जनवरी 2024 से कॉन्स्टेंट एटेंडेंट अलॉयंस (CAA) की राशि को मौजूदा 6750 रुपये से 25% बढ़ाकर 8438 रुपये प्रति माह करें। इस समायोजन का उद्देश्य उन रिटायर लोगों का सपोर्ट करने के लिए है जिन्हें स्वास्थ्य समस्याओं के कारण सहायता की जरुरत है, जो उनके कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
डीए में 50% होने से भत्ते में बढ़ोतरी
DoPT सर्कुलर के मुताबिक प्रभावित होने वाले प्रमुख भत्तों में कठिन लोकेशन भत्ता, वाहन भत्ता, विकलांग महिलाओं के बच्चों के लिए स्पेशल भत्ता, बच्चों की शिक्षा भत्ता, मकान किराया भत्ता या एचआरए, होटल आवास, शहर के भीतर यात्रा के लिए यात्रा शुल्क की प्रतिपूर्ति, भोजन शुल्क की प्रतिपूर्ति या एकमुश्त राशि या दैनिक भत्ता, ड्रेस भत्ता, स्पिलिट ड्यूटी भत्ता और डिपुटेशन (ड्यूटी) भत्ता शामिल हैं।
कौन हैं सिविलियन पेंशनर्स?
केंद्र सरकार के सिविलियन पेंशनभोगी वे लोग हैं जो केंद्र सरकार की सिविल सर्विस से रिटायर होते हैं और पेंशन पाने के पात्र होते हैं। नियम के मुताबिक उन्हें कम से कम 10 साल तक सर्विस करनी होती है। उनकी पेंशन की गणना उनके अंतिम मूल वेतन या औसत मूल वेतन जो भी अधिक हो, उसके 50% के रूप में की जाती है। वर्तमान में न्यूनतम पेंशन 9,000 रुपये प्रति माह है और अधिकतम भारत सरकार में उच्चतम वेतन का 50% है। पेंशन मृत्यु होने तक दी जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
C2C Advanced Systems IPO GMP: GMP भर रहा दोगुना पैसा करने का दम! 1 लाख से ऊपर का निवेश फिर भी टूटे लोग
8th Pay Commission New Update: 8वें वेतन आयोग पर आया नया अपडेट, जानिए कब होगा गठन!
Enviro Infra Engineers IPO GMP Vs NTPC Green GMP : इन दो IPO की हर जुबान पर चर्चा! जानें किस पर होगी ज्यादा कमाई
Saturday Banks Holiday: क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के दिन शनिवार, 23 नवंबर को बैंक बंद हैं?
NTPC Green Energy IPO Allotment Status Online: एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ का कब होगा अलॉटमेंट, जानें कैसे चेक करें NTPC Green Energy IPO Allotment
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited