7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, बढ़ने वाला है इतना DA, जानिए कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

7th Pay Commission DA hike: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अच्छी खबर मिलने वाली है क्योंकि सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में दूसरी बढ़ोतरी करने का मन बना लिया है। इसकी घोषणा सितंबर में हो सकती है।

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए और डीआर में बढ़ोतरी जल्द (तस्वीर-Canva)

7th Pay Commission DA hike: केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में दूसरी बढ़ोतरी के बारे में सितंबर में घोषणा कर सकती है। यह जुलाई 2024 से लागू माना जाएगा। अनुमान है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार इस चरण के दौरान DA और DR में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे सकती है। DA या महंगाई भत्ता कम कर रहे सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है जबकि DR या महंगाई राहत पेंशनभोगियों को आवंटित की जाती है। सितंबर के लिए निर्धारित अनुमानित 3% वृद्धि के साथ कुल महंगाई भत्ता (DA) 53% तक बढ़ जाना तय है। इसके बावजूद यह संभावना कम है कि सरकार COVID-19 महामारी के बीच रोके गए DA और DR के लिए 18 महीने के बकाया का वितरण करेगी।

कितनी बढ़ जाएगी सैलरी?

अगर सरकार कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाती है तो टेक होम सैलरी में भी इजाफा होगा। मान लीजिए किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50000 रुपये है तो 50% पर उनका महंगाई भत्ता 25000 रुपये है। वहीं अगर महंगाई भत्ता (DA) में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद 53 प्रतिशत हो जाता है तो उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 26500 रुपये हो जाएगा। इस तरह कर्मचारियों के वेतन में 26500 रुपये - 25,000 रुपये = 1500 रुपये बढ़ोतरी होगी।

मूल वेतन में विलय नहीं होगा डीए

केंद्र सरकार सितंबर 2024 में महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है, जो 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी। डीए को 50 फीसदी से अधिक बढ़ने पर भी मूल वेतन में विलय नहीं किया जाएगा। यह 8वें वेतन आयोग के गठन तक ऐसे ही जारी रहेगा। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक विलय के बजाय डीए 50 फीसदी से अधिक होने पर एचआरए समेत भत्ते बढ़ाने का प्रावधान है, जिसे पहले ही बढ़ा दिया गया है।
End Of Feed