सरकारी कर्मचारियों को झटका,सरकार नहीं देगी 18 महीने का महंगाई भत्ता
केन्द्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का 18 महीनों का महंगाई भत्ता नहीं देने की बात कही है। सरकार का कहना है कि वह कर्मचारियों के रोके गए महंगाई भत्ता का 34,402.32 करोड़ रुपए महामारी के समय खर्च चुकी है।
महंगाई भत्ते पर सरकार
7th pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों का 18 महीनों का महंगाई भत्ता (DA) का पेमेंट नहीं किया जाएगा। बजट सत्र के प्रश्न काल के दौरान यह जानकारी सामने आई है। सरकार ने यह भी बताया कि कर्मचारियों के रोके गए महंगाई भत्ते से 34,402.32 करोड़ रुपए की बचत हुई थी, जिसका इस्तेमाल महामारी में किया गया था।संबंधित खबरें
तीन किस्त रुकेगा पैसासंबंधित खबरें
2020 में महामारी कोरोना के दौरान महंगाई भत्ते की तीन किस्त रोकी गई थीं। साल 2021 में जून महीने में इसे दिया गया था। उस दौरान जनवरी 2020, जून 2020 और जनवरी 2021 के लिए महंगाई भत्ते में 17% की एकमुश्त बढ़ोतरी की गई लेकिन, इस अवधि में रुका पैसा नहीं मिला। 18 महीनों के इस DA Arrear को लेकर लगातार डिमांड है। संबंधित खबरें
सरकार ने क्या कहासंबंधित खबरें
सरकार बताया कि इस समय बजट घाटा FRBM Act के प्रावधानों की तुलना में दोगुना है। वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के अनुसार, महामारी के दौरान फंड की जरूरत थी, जिसे डीए भुगतान को रोककर जो राशि बचाई गई, उसे आर्थिक एक्टिविटी में लगाया गया। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों के बकाए महंगाई भत्ते को देना उचित नहीं समझा गया। संबंधित खबरें
हो सकता है बड़ा ऐलानसंबंधित खबरें
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बुधवार को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी मिल सकती है। महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा होना है। इसके बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 42% हो जाएगा। ये महंगाई भत्ता जनवरी 2023 से लागू होगा। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited