7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के 6 भत्तों में बढ़ोतरी, जानिए डिटेल

7th Pay Commission Central Employees Allowances: केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के आधिकारिक ज्ञापन के मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 6 तरह के भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। जानिए ये कौन-कौन से भत्ते हैं।

केंद्रीय कर्मचारियों के 6 भत्तों में बढ़ोतरी (तस्वीर-Canva)

7th Pay Commission Central Employees Allowances: केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है क्योंकि हाल ही में जारी केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के आधिकारिक ज्ञापन के मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 6 तरह के भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। मोदी सरकार ने जनवरी से जून 2024 तक के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की। इस वृद्धि के साथ महंगाई भत्ता बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया। आइए जानते हैं मोदी सरकार ने कौन से 6 भत्ते हैं जिसमें बढ़ोतरी के लिए ज्ञापन जारी किया गया।

जोखिम भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले रिस्क अलाउंस में संशोधित किया गया है। यह अलाउंस उन कर्मचारियों को मिलता है, जो काम के दौरान खतरनाक काम करते हैं। जिस काम में उसके हेल्थ पर बुरा असर पड़ने की संभावना होती है, उन्हें रिस्क अलाउंस मिलता है।

नाइट ड्यूटी भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते बढ़ोतरी में नाइट ड्यूटी अलाउंस को भी संशोधित किया गया है। अगर केंद्रीय कर्मचारी रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ड्यूटी करते हैं। उनके काम के घंटे में हर घंटे दस मिनट का वेटेज दिया जाता है। अलाउंस की एलिजिबिलिटी के लिए बेसिक की सीमा 43600 रुपए प्रति माह होती है।
End Of Feed