नए साल के पहले ही दिन यहां सरकारी कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट, DA में इजाफा; जानें- कितनी बढ़कर मिलेगी सैलरी?
7th Pay Commission Latest News in Hindi: हालांकि, राज्य सरकार के इस कदम से सरकारी खजाने पर 2,359 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक बोझ पड़ेगा।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
7th Pay Commission Latest News in Hindi: तमिलनाडु में नए साल यानी कि 2023 के पहले ही दिन सरकारी कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट मिला है। मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने रविवार (एक जनवरी) को कहा कि शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों सहित सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया गया है। यह 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि एक जनवरी, 2023 से प्रभावी इस वृद्धि से लगभग 16 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। हालांकि, राज्य सरकार के इस कदम से सरकारी खजाने पर 2,359 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक बोझ पड़ेगा।
‘समान काम के लिए समान वेतन’ की मांग करने वाले सरकारी शिक्षकों के विरोध के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्त सचिव (व्यय) की अध्यक्षता में तीन शीर्ष अधिकारियों की एक समिति गठित की जाएगी। स्टालिन ने कहा कि राज्य सरकार ने समिति की सिफारिशों के आधार पर कदम उठाने का फैसला किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited