नए साल के पहले ही दिन यहां सरकारी कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट, DA में इजाफा; जानें- कितनी बढ़कर मिलेगी सैलरी?

7th Pay Commission Latest News in Hindi: हालांकि, राज्य सरकार के इस कदम से सरकारी खजाने पर 2,359 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक बोझ पड़ेगा।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

7th Pay Commission Latest News in Hindi: तमिलनाडु में नए साल यानी कि 2023 के पहले ही दिन सरकारी कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट मिला है। मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने रविवार (एक जनवरी) को कहा कि शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों सहित सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया गया है। यह 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि एक जनवरी, 2023 से प्रभावी इस वृद्धि से लगभग 16 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। हालांकि, राज्य सरकार के इस कदम से सरकारी खजाने पर 2,359 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक बोझ पड़ेगा।

End Of Feed