7th Pay Commission: इन टीचर्स की हुई बल्ले-बल्ले, मंत्री ने किया साफ- सातवें वेतन आयोग के अनुसार ही मिलेगी सैलरी

7th Pay Commission Latest News in Hindi: कबीना मंत्री की ओर से एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि सरकार ने सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार वेतन वितरण को प्रभावी बनाने के लिए जरूरी आदेश जारी किया था।

7th pay commission

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

7th Pay Commission Latest News in Hindi: पुडुचेरी में सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें सातवें वेतन आयोग के अनुसार ही वेतन मिलेगा। यह जानकारी बुधवार (15 मार्च, 2023) को वहां के कैबिनेट मंत्री ने दी।

वहां के गृह और शिक्षा विभाग के मंत्री ए.नमस्सिवयम ने बताया कि यहां के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में काम करने वाले टीचर्स को केंद्रीय सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार ही सैलरी दी जाएगी।

नमस्सिवयम की ओर से एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि सरकार ने सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार वेतन वितरण को प्रभावी बनाने के लिए जरूरी आदेश जारी किया था।

दरअसल, पुडुचेरी के सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के टीचर्स की लंबे समय से मांग रही है कि उन्हें भी केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार सैलरी दी जाए, जबकि पुडुचेरी, केंद्र शासित प्रदेश होने के नाते क्षेत्रीय प्रशासन में कर्मचारियों के लिए केंद्र सरकार में प्रचलित प्रणाली के समान वेतन और भत्तों के नियमों का पालन करता है।

केंद्रीय कर्मचारियों को भी सरकार से आस, डीए पर कब होगा ऐलान?वैसे, पुडुचेरी से यह खबर ऐसे वक्त पर आई है, जब केंद्रीय कर्मचारी भी सरकार से डियरनेस अलाउंस (डीए यानी महंगाई भत्ता) में इजाफे की आस लगाए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि केंद्र अपने कर्मचारियों के डीए को तीन फीसदी बढ़ा सकती है। यानी इजाफा होने के बाद डीए 38 फीसदी से बढ़कर 41 परसेंट हो जाएगा।

हालांकि, कयास थे कि डीए में इजाफे से जुड़ा ऐलान 15 मार्च, 2023 को लिया जाएगा, मगर इस बाबत किसी प्रकार की जानकारी और फैसले का ब्यौरा सामने नहीं आ सका। वैसे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रोज पहले मंगलवार को संसद में कई कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की थी। सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रधानमंत्री संसद में सरकार की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए केंद्रीय मंत्रियों के साथ अक्सर ऐसी बैठकें करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited