होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

7th Pay Commission: बेसिक सैलरी में मिल जाएगा महंगाई भत्ता? क्या है सरकार की तैयारी, जान लीजिए

7th Pay Commission: सरकार का रुख महंगाई भत्ते को मूल वेतन (बेसिक सैलरी) में शामिल नहीं करने का है, भले ही यह 50% के स्तर को पार कर गया हो। हाल ही में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि 5वें वेतन आयोग के दौरान महंगाई भत्ते को मूल वेतन में शामिल कर दिया गया था।

7th Pay Commission salary slab7th Pay Commission salary slab7th Pay Commission salary slab

7वें वेतन आयोग का सैलरी स्लैब

मुख्य बातें
  • डीए पहुंचा 50 फीसदी के पार
  • अगली बार मार्च में बढ़ सकता है डीए
  • पेंशनभोगियों के लिए होता है डीआर में इजाफा

7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने हाल ही में जुलाई-दिसंबर 2024 की छमाही के लिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी की है। डीए/डीआर में इस बढ़ोतरी के साथ, महंगाई भत्ता बेसिक पे लेवल के 53% पर पहुंच गया है, जिससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि डीए को बेसिक सैलरी के साथ विलय किया जा सकता है। इस अनुमान का आधार 2004 का एक पुराना उदाहरण है जब डीए के 50% पर पहुंचने के बाद उसे बेसिक सैलरी के साथ मिला दिया गया था।

ये भी पढ़ें -

सरकार का क्या है रुख

हालांकि सरकार का रुख महंगाई भत्ते को मूल वेतन (बेसिक सैलरी) में शामिल नहीं करने का है, भले ही यह 50% के स्तर को पार कर गया हो। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि 5वें वेतन आयोग के दौरान महंगाई भत्ते को मूल वेतन में शामिल कर दिया गया था। दरअसल तब पिछले वेतन आयोग द्वारा इस्तेमाल किए गए बेस इंडेक्स की तुलना में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में 50% की वृद्धि हुई थी।

End Of Feed