2000 रु के नोटों का क्या हुआ, कितने नोट आ गए वापस, जानें पूरी डिटेल
88% Rs 2000 Note Came Back: 3.14 लाख करोड़ रु वैल्यू के 2000 रु के नोटों वापस आने की जानकारी के साथ ही आरबीआई ने कहा है कि 31 जुलाई तक कारोबार की समाप्ति पर सर्कुलेशन में 2,000 रुपये के 0.42 लाख करोड़ रुपये वैल्यू के नोट बचे हैं।

2000 रुपए के 88 नोट वापस आ गए
- 2000 रु के 88 फीसदी नोट आए वापस
- 3.14 लाख करोड़ रु के नोट वापस आ चुके हैं
- अब केवल 42000 करोड़ रु के नोट सिस्टम में बाकी
88% Rs 2000 Note Came Back: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मंगलवार को कहा कि मई में हाई वैल्यू करेंसी नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने के ऐलान के बाद 3.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। ये कुल 2000 रु के नोटों का 88 प्रतिशत हैं। बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, आरबीआई ने कहा कि 31 जुलाई, 2023 तक सर्कुलेशन से वापस आए 2,000 रुपये के नोटों की वैल्यू 3.14 लाख करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें - केवल 16,499 रु में मिलेगा JioBook, 5 अगस्त से इन जगहों पर खरीद पाएंगे
कितने नोट सर्कुलेशन में बचे
3.14 लाख करोड़ रु वैल्यू के 2000 रु के नोटों वापस आने की जानकारी के साथ ही आरबीआई ने कहा है कि 31 जुलाई तक कारोबार की समाप्ति पर सर्कुलेशन में 2,000 रुपये के 0.42 लाख करोड़ रुपये वैल्यू के नोट बचे हैं।
सर्कुलेशन में 2,000 रुपये के नोटों की कुल वैल्यू 31 मार्च, 2023 को 3.62 लाख करोड़ रुपये थी। जबकि 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर यह घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये पर आ गई थी।
सिर्फ 13 फीसदी नोट बदले
सर्कुलेशन से वापस आए 2,000 रुपये के कुल नोटों में से लगभग 87 प्रतिशत डिपॉजिट के रूप में मिले और बाकी लगभग 13 प्रतिशत को अन्य वैल्यू के बैंक नोटों में बदला गया है। रिजर्व बैंक ने लोगों से कहा कि वे 30 सितंबर 2023 से पहले ही अपने पास रखे 2,000 रुपये के नोटों को जमा कर दें या बदल लें, क्योंकि आखिरी कुछ दिनों में इन्हें जमा या बदलने को लेकर भीड़ हो सकती है।
2000 रु के नोट बदलने या जमा करने के लिए अभी भी लोगों के पास अगस्त और सितंबर का पूरा महीना है। आरबीआई ने 19 मई 2023 को एक सर्कुलर जारी कर 2000 रुपये के नोट चलन से बाहर करने का ऐलान किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Gold-Silver Price Today 14 May 2025: सोना फिर लुढ़का, चांदी की चमक भी हुई कम, जानें अपने शहर के रेट

Stock Market Closing: शेयर बाजार में आई और मजबूती, डिफेंस शेयरों में खरीदारी का सिलसिला रहा जारी, मिडकैप-स्मॉलकैप भी चमके

Edible Oil Import: रिफाइंड और पाम ऑयल के आयात में गिरावट से घटा वनस्पति तेल का इम्पोर्ट, अप्रैल में रह गया 8.91 लाख टन

WPI Inflation: महंगाई पर मिली डबल खुशखबरी, खुदरा के बाद थोक महंगाई भी घटी, 13 महीनों में रही सबसे कम

US-China Deal: चीन से ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले अमेरिकियों को राहत, पैकेज पर खरीदारी में मिलेगी छूट, टैरिफ में कटौती का असर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited