होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

2000 रु के नोटों का क्या हुआ, कितने नोट आ गए वापस, जानें पूरी डिटेल

88% Rs 2000 Note Came Back: 3.14 लाख करोड़ रु वैल्यू के 2000 रु के नोटों वापस आने की जानकारी के साथ ही आरबीआई ने कहा है कि 31 जुलाई तक कारोबार की समाप्ति पर सर्कुलेशन में 2,000 रुपये के 0.42 लाख करोड़ रुपये वैल्यू के नोट बचे हैं।

88% Rs 2000 Note Came Back88% Rs 2000 Note Came Back88% Rs 2000 Note Came Back

2000 रुपए के 88 नोट वापस आ गए

मुख्य बातें
  • 2000 रु के 88 फीसदी नोट आए वापस
  • 3.14 लाख करोड़ रु के नोट वापस आ चुके हैं
  • अब केवल 42000 करोड़ रु के नोट सिस्टम में बाकी

88% Rs 2000 Note Came Back: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मंगलवार को कहा कि मई में हाई वैल्यू करेंसी नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने के ऐलान के बाद 3.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। ये कुल 2000 रु के नोटों का 88 प्रतिशत हैं। बैंकों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, आरबीआई ने कहा कि 31 जुलाई, 2023 तक सर्कुलेशन से वापस आए 2,000 रुपये के नोटों की वैल्यू 3.14 लाख करोड़ रुपये है।

कितने नोट सर्कुलेशन में बचे

3.14 लाख करोड़ रु वैल्यू के 2000 रु के नोटों वापस आने की जानकारी के साथ ही आरबीआई ने कहा है कि 31 जुलाई तक कारोबार की समाप्ति पर सर्कुलेशन में 2,000 रुपये के 0.42 लाख करोड़ रुपये वैल्यू के नोट बचे हैं।

सर्कुलेशन में 2,000 रुपये के नोटों की कुल वैल्यू 31 मार्च, 2023 को 3.62 लाख करोड़ रुपये थी। जबकि 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर यह घटकर 3.56 लाख करोड़ रुपये पर आ गई थी।

End Of Feed